शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तज़ा अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई महासंघ की मीटिंग


महासंघ की टीम 28 अगस्त को केरल के लिये सहायता सामग्री लेकर रवाना होगी
लखनऊ। आजकी मीटिंग शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तज़ा अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई और इसमें कुदरत भाई, शादाब , एडवोकेट कलीम,अतीक,फैजुद्दीन,ज़ीशान आलम,शशिकांत रॉय सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी राय रखी व मदद का ऐलान किया।
सामाजिक संगठन महासंघ की आज महत्वपूर्ण बैठक केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हुई जिसमें यह तय हुआ कि मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली द्वारा ऐशबाग ईदगाह मेँ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये एलान किया जाएगा और कलेक्शन काउन्टर बनाया जाएगा ऐसे ही मुंशी पुलिया जामा मस्जिद में मौलाना कौसर द्वारा मदद की दरख्वास्त करते हुए कलेक्शन काउन्टर लगाया जायेगा
और मस्जिद नूर आम्रपाली में भी नमाज़ में बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ के साथ साथ इमदाद की दरख्वास्त की जायेगी व कलेक्शन काउन्टर लगाया जायेगा और इसी तरह लखनऊ शहर में तमाम मस्जिदों के इमाम हज़रात से गुज़ारिश की गई है वह नमाज़ के बाद बाढ़ पीड़ितों के लिये दुआ के साथ साथ माली मदद की अपील करते हुए कलेक्शन काउण्टर लगाये और ज़्यादा से ज़्यादा मदद केरल बाढ़ पीड़ितों को पहुचाये।
जिन लोगों को इमदाद करना है वह उपरोक्त मस्जिदों में सामाजिक संगठन महासंघ के काउंटर पर नगद या अन्य सामान जमा करा सकते हैं महासंघ की टीम 28 अगस्त को केरल के लिये सहायता सामग्री लेकर रवाना होगी जिन लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाना हो वह भी अपना नाम व अन्य विवरण दे सकते हैं।