लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दौड़ा बर्निंग ट्रक, जल गईं पांच नई कारें

राजधानी लखन
उन्नाव, लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार रात चलते कंटेनर ट्रक से आग की तेज लपटें और धुआं देखकर यातयात थम गया। चालक व सहयोगी ने कंटेनर से कूदकर जान बचाई लेकिन उसमें लदीं पांच नई कारें जलकर राख हो गईं। हालांकि दमकल ने आग बुझाने के बाद तीन कार सुरक्षित निकाल लीं। हाईवे पर करीब तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा।
एटा के अलीगंज निवासी इंद्रवीर शुक्रवार को कंटेनर ट्रक में गुरुग्राम मानेसर हरियाणा से आठ नई कार लादकर क्लीनर शिवम के साथ नेपाल बार्डर के सुनौली के लिए निकाला था। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अजगैन के सोनिक मोड़ के पास देर रात अचानक चलते कंटेनर ट्रक में आग लग गई। तेज लपटें उठने पर चालक को पता चला तो वह तुरंत कंटेनर को रोककर कूद गया। उसने यूपी 100 नंबर को जानकारी दी। करीब 25 मिनट बाद सदर फायर स्टेशन की दमकल गाड़ी पहुंची और आग बुझानी शुरू की।
बाद में दमकल की दो और गाडिय़ों पहुंची। दमकल जवानों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले पांच कार जल गईं, जबकि तीन कार सुरक्षित निकाल ली गईं। अंदेशा जताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। दिल्ली से आए करतार गुड्स करियर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर विष्णु सेन नेा अजगैन थाना में तहरीर दी है।
तीन घंटे जाम रहा राजमार्ग
कानपुर-लखनऊ हाइवे पर ट्रेलर में आग लगने और लपटें उठती देख वाहनों की रफ्तार थम गई। अनहोनी के डर से वाहन चालक रूक गए। इससे करीब पांच किमी. लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद आग बुझी तो पुलिस को जाम खुलवाने के लिए जूझना पड़ा। गांव के संकरे रास्तों से होकर कुछ वाहन निकलते रहे