उत्तर प्रदेश
लखनऊ के राजभवन के पास दिनदहाड़े गनमैन की हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले बदमाश का मिला सुराग़

लखनऊ के राजभवन के पास दिनदहाड़े गनमैन की हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले बदमाश का पुलिस को सुराग मिल गया है। पुलिस ने घटना के चश्मदीदों से बातचीत के बाद बदमाश का स्केच बनावाया है। पुलिस रिकॉर्ड से मिलाने पर उसका चेहरा सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर सतीश मिश्रा से मेल खा रहा है।
ये है पूरी घटना राजधानी लखनऊ के हाईसिक्योरिटी जोन राजभवन के पास दिनदहाड़े निजी कंपनी के गनमैन की हत्या कर एक्सिस बैंक की कैशवैन से साढ़े छह लाख रुपये की लूट हो गई। कानून मंत्री के घर के नजदीक हुई इस वारदात में कस्टोडियन उमेश शर्मा और ड्राइवर रामसेवक भी घायल हुए हैं। जानकारी पर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अफसरों को तत्काल निर्देश जारी किए। वारदात के बाद बदमाश भाग निकला था।