कोतवाली रूदौली क्षेत्र में 15 वारंटी गिरफ़्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निर्देश पर चलाया गया अभियान


भेलसर(फ़ैज़ाबाद)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निर्देश पर चलाए गए वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान में रूदौली कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे 15 वारंटियों को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि देवी प्रसाद पुत्र राम जस गौहन्ना,लव कुश पुत्र इंद्रपाल जमुनियामऊ,जितेंद्र पुत्र इंद्रपाल जमुनियामऊ, मुक़ीम अहमद पुत्र सुलेमान,याक़ूब पुत्र सुलेमान जमुनियामऊ, पुत्तन पुत्र राम स्वरूप इसरौलिया फिरोजपुर मखदूमी,कलाम पुत्र सोहराब नईसरांय हलीम नगर,
विजय कुमार पुत्र प्यारे लाल नयागंज कस्बा रूदौली, राम चरन पुत्र राजा राम लोध खैरनपुर,सुनील कुमार पुत्र श्याम लाल मोहल्ला शेखाना रूदौली, बाल चन्द पुत्र रामराज मोहल्ला पूरे मियां कस्बा रूदौली,नान्हू पुत्र खुशी राम फिरोजपुर मख्दूमी,श्रीमती फ़िरोज़ा खातून पत्नी मोहम्मद
कलीम,मरियम बानो पुत्री मोहम्मद कलीम मोहल्ला पुरेखान क़स्बा रूदौली,रिंकू पुत्र राम सागर ग्राम मीसा कोतवाली रूदौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की इस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली व् उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या सहित अन्य पुलिस कर्मी व् महिला पुलिस कर्मी शामिल रहे।