पुलिस की बड़ी कामयाबी अवैध असलहों के साथ आठ लोग गिरफ़्तार

जौनपुर।(आरएनएस ) जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने आठ तमंचा और चाकू के साथ नौ लोगांे को गिरफ्तार किया। चन्दवक पुलिस द्वारा अभियुक्त हेमन्त सिंह पुत्र अभयजीत सिंह निवासी अमिलिया थाना चन्दवक को कोइलारी मोड़ से तमन्चा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा सन्तोष यादव उर्फ बबलू पुत्र नेही लाल यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर को सीहीपुर मोड़ से 01तमन्चा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गय लक्षमण यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी विशेषरपुर थाना लाइन बाजार को चिस्ती बाबा मोड़ पचहटिया से 01 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा जिलाजीत कुमार पुत्र रामानन्द निवासी खैरुद्दीनपुर थाना पवई जिला आजमगढ़ को फैजाबाद रोड भादी से 01 कट्टा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। शंकर लाल पुत्र रामसमुझ निवासी पुराना चैक थाना शाहगंज को निकट रेलवे क्रासिंग शाहगंज से चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा मगनलाल यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवसी अरुवा थाना सुजानगंज को सुजानगंज चैराहा गैस एजेन्सी के पास से 01 कट्टा 315 बोर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। सूरज गौतम पुत्र अमरनाथ गौतम निवासी नन्दलाल का पुरा थाना मछलीशहर को बरईपार चैराहा से 01 तमन्चा मय 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
शहर कोतवाली पुलिस द्वारा मो0 आसिफ उर्फ मन्सूरी पुत्र मुख्तार अहमद निवासी मुहल्ला मुल्ला टोला थाना कोतवाली को राजा साहब का पोखरा से 01 तमन्चा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना जफराबाद पुलिस ने धर्मेन्द्र उर्फ दंगल पुत्र लल्लन चैहान निवासी गोण्डा खास थाना जफराबाद को खोजनपुर से 01 कट्टा 12 बोर मय 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।