प्रधानाचार्य ने शिक्षिका से किया दुराचार का प्रयास

रिपोर्ट अलीम कशिश
मिल्कीपुर अयोध्या:इनायतनगर थाना क्षेत्र स्थित विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षिका ने इनायतनगर थाने में छेड़खानी व दुराचार का प्रयास किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।
शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य के विरुद्ध छेड़खानी सहित अन्य आपराधिक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। विद्या मंदिर इंटर कालेज मिल्कीपुर में व्यावसायिक शिक्षा वर्ग में तैनात एक शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रास बिहारी यादव के खिलाफ इनायतनगर थाने में तहरीर दी है।
शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि बीते छह मार्च को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे जब वह स्कूल पहुंची तो प्रधानाचार्य ने उन्हे अपने कार्यालय में बुलाया। कार्यालय में पहुंचते ही प्रधानाचार्य उनसे अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़खानी करने लगे। विरोध किया तो प्रधानाचार्य ने जान से मार डालने की धमकी दी।
इस घटनाक्रम से वह काफी डर गई थीं। परिजनों की ओर से संबल देने के बाद इनायतनगर थाने में तहरीर देकर रसिक मिजाज प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर आरोपी प्रधानाचार्य के विरुद्ध धारा 354, 504, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।