राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली की अध्यक्षता में

लखनऊ। लखनऊ में विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है की पिछले चुनाव को देखते हुए इस बार भी ईवीएम से चुनाव जो लोकसभा का हो रहा है उस में गड़बड़ी की जा सकती है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग को और भारत के राष्ट्रपति को लिखित पत्र भी भेजा जा चुका है । मगर चुनाव आयोग ईवीएम से ही चुनाव कराएगा इसीलिए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि ईवीएम के खिलाफ लोगों के अंदर जागरूकता पैदा की जाएगी और जहां भी ईवीएम के खिलाफ कोई भी शिकायत मिलती है तो वहां पर एक दल गठित किया गया जो मौके पर पहुंचेगा और वहां पर दोबारा मतदान पेपर के द्वारा कराया जाएगा ।
लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा । देश को लोकतंत्र को बचाने के लिए देश से ईवीएम को हटाना बहुत जरूरी है और यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
इस मौके पर टीम लखनऊ के कुदरत उल्लाह खान साहब ,राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता के मोहम्मद आफाक साहब, राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के पी.सी .कुरील साहब ,इंडियन नेशनल लीग के मोहम्मद फहीम साहब ,भारतीय जन सेवा पार्टी के कमरुद्दीन सिद्दीकी रुस्तम फैजुद्दीन सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे…