2019लोकसभा चुनाव में मतदाता बनने का आखिरी मौका

रिपोर्ट- अलीम कशिश
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो गया है. लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक सात चरणों में कराए जाएंगे, जबकि मतगणना 23 मई को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 21वीं सदी में जन्मे 1.5 करोड़ वोटर पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक भी अपने वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वाया है 20 मार्च तक उनके लिए आखिरी मौका है. यानी कि अगर आपको लोकसभा चुनाव-2019 में वोट डालना है तो 20 मार्च वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने की आखिरी डेट होगी
आखरी मौका जल्द दर्ज करवाये मतदाता सूची में अपना नाम —ज्योति सिंह उप जिलाधिकारी
रूदौली की उप ज़िलअधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनकी उम्र एक जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक की हो गई हो, वे अपने (बी एल ओ ) से मिल कर एक पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ एवं जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण-पत्र के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जिन मतदाताओं के नाम किन्ही कारणों से अभी तक निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है वे भी अपना नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करा सकते हैं। यदि कोई मतदाता नामावली में पंजीकृत हैं, किंतु वे अब उस मतदेय स्थल में अन्यत्र चला गया है। वह भी अपना नाम हटाने के लिए दावा प्रस्तुत कर सकता हैं। यही नहीं मतदाता सूची में नाम अशुद्ध होने, मतदाता पहचान पत्र खोने या किसी भी प्रकार की त्रुटि को पूरा करने के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते है।
रूदौली क्षेत्र के सभी ऐसे मतदाता जिनकी उम्र एक जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक की हो गई हो उनसे अपील की है कि जल्द से जल्द अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाँ ले और उन्होंने रूदौली के सभी निवासियों से ये अपील की है कि अपने परिवार का नाम अपने मोहल्ले की वोटर लिस्ट में देख ले यदि किसी कारण नाम न होने की स्थित में अपने बी एल ओ से मिल कर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवा सकते है
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
-एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर.
-पहचान पत्र-इसमें जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट शामिल है.
-पते का प्रमाण-यह राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल हो सकता है.
–