तीन दिवसीय इस्काउट गाइड कार्यक्रम सम्पन्न

संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
पटरंगा (फैज़ाबाद)
शिक्षा क्षेत्र रूदौली के अंतर्गत पी डी टेक्निकल इण्टर कॉलेज खैरनपुर रूदौली में तीन दिवसीय एस्कॉट गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।इसमें राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से सम्मानित इस्काउट गाइड ट्रेनर श्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा व श्रीमती कुमारी संगीता ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को अनुशासन में रहने तथा इससे सम्बन्धित कई चीजों का प्रशिक्षण दिया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के बालक /बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे झाँसी रथ प्रस्तुत किया।ततपश्चात बच्चों ने राष्ट्रीय गीत स्वागत गीत सरस्वती वन्दना को भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात कक्षा 8से लेकर कक्षा 12 के बालक /बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इसमें विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार यादव प्रधानाचार्या कुमारी रीतू अध्यापक यू के श्रीवास्तव डी के यादव आर आर रावत अबूबकर खान रामपाल यादव व समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।