सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया

सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया
लखनऊ,, श्री गुरु नानक गर्ल्स पी जी कॉलेज, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रथम दो इकाई की मातादीन का हांता और तीसरी और चौथी इकाई का सुदामा पूरी बस्ती में शिविर का आयोजन किया गया ।इस वर्ष शिविर का मुख्य विषय गो ग्रीन, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य है। प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने दिन की शुरुआत योग से की । आज प्रथम दिवस के प्रथम सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड संख्या 24 के माननीय श्रीमान सुशील कुमार तिवारी जी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। प्राचार्या ने विशेष शिविर में स्वयंसेविकाओं को आशीष वचन दिया और उनकी सफलता की कामना की। मुख्य वक्ता ने स्वच्छता, नारी सुरक्षा सम्मान, महिला आरक्षण ओर शिक्षा संबंधी के विषय में जानकारी दी, उन्होंने प्रधानमंत्री जी स्वच्छता ही सेवा के विचार के विषय में बताया और स्वंयसेविकाओं को विशिष्ट जानकारी प्रदान की जो की सभी स्वयंसेविकाओं को साझा कर उन्हें जागरुक करें। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ पूजा सिंह (शिक्षा शास्त्र विभाग) जी ने हैप्पीनेस एंड मेंटल हेल्थ पर एक व्याख्यान दिया। जिसमें स्वयंसेविकाओं को जीवन में खुश रहने के लिए सभी के साथ आपस में एक दूसरे से मिलकर बात करें और सहभागिता करें। समस्त कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत कौर, डॉ पूजा सिंह, डॉ दिव्या प्रजापति और डॉ कीर्ति पटेल के निर्देशन में सफल हुआ। महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।