रुदौली तहसील वापसी की मांग को लेकर वकीलों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डी एम को सौंपा

संवाददाता अलीम काशिश
रूदौली(अयोध्या)
तहसील रुदौली को फ़ैजाबाद से हटा कर पूर्व वत बाराबंकी में मिलाये जाने की माँग को लेकर वकीलों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डी एम के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम नरायन यादव को सौंपा ।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह की सात तारीख को वकील जुलूस निकालकर प्रदर्शन के साथ डी एम कार्यालय सभा कर रूदौली वापसी की मांग करते आये हैं। साथ ही डी एम के माध्यम से अपनी बात मुख्यमंत्री तक भी पहुंचाते रहे है।
इस बार रुदौली वापसी से संघर्ष समिति के संयोजक मो0एखलाक,अध्यक्ष भारत सिंह यादव ,सतीश पांडेय, लल्लन यादव,रमाकांत पांडेय,रमन लाल द्विवेदी, महामंत्री सुनीत अवस्थी,मुख्तार अहमद,शाहीन अख्तर,कौशल किशोर त्रिपाठी, अनिल कुमार शुक्ला, नन्हे राम वर्मा, योगेश तिवारी,वरूण मिश्रा, अमित तिवारी, पवन मिश्रा,रितेश मिश्रा, मोहम्मद तालिब, माधव राम श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रताप यादव, अनिल कुमार वर्मा, लक्ष्मी रानी, दौलता कुमारी सुधा,आदि के साथ सिविल कोर्ट परिसर से जुलूस निकाला जो सिविल कोर्ट परिसर में घूमने के बाद कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंच कर डी एम कार्यालय पर सभा में परिवर्तित हो गयाI
यहाँ पर वक्तवो ने अपने सम्बोधन में रूदौली तहसील को फैजाबाद से हटाकर पूर्ववत बाराबंकी में पुनः वायदे के अनुसार मिलाने की मांग की। संयोजक मो0 एखलाक ने रुदौली प्रकरण पर सपा,भाजपा सरकारोँ की वायदा खिलाफी की कड़ी आलोचना की।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने रुदौली में सभा के दौरान वायदा किया था कि सरकार बनी तो रुदौली तहसील को बाराबंकी में मिला दिया जायेगा। यह वायदा अभी तक पूरा नहीं हुआ। अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम नरायन यादव तथा नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह ने प्राप्त किया।