उत्तर प्रदेश
टी०ई०टी० की परीक्षा तारीख में हुआ बदलाव पूरी जानकारी के लिए देखें ख़बर….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टी०ई०टी०)की तारीख में बदलाव किया है. अब 4 नवंबर को होने वाली टीईटी परीक्षा 2018, नवंबर की 18 तारीख को आयोजित की जाएगी. साथ ही इस बार यूपीटेट के रिजल्ट भी जल्द जारी किए जाएंगे. आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 10 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 4 नवंबर को होनी थी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले हफ्ते पूरी हुई थी. साथ ही परीक्षा से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी कर दी जाएगी.
वहीं बताया जा रहा है कि 68 हजार शिक्षक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया भी 11 दिसंबर से शुरू हो सकती है. इस भर्ती के बाद शिक्षक पदों की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को नौकरी का अवसर मिलेगा ।