उत्तर प्रदेश
ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत

कानपुर।(आरएनएस ) सचेंडी थानाक्षेत्र में मवेशियों को रेल टै्रक से हटाते समय युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सचेंडी के सोनापुर गांव में रहने वाले अवधेश की प्राइवेट नौकरी करते है। परिवार में पत्नी, तीन बेटियां व बेटे सुभाष व संजय हैं। अवधेश की सबसे छोटी बेटी कृष्णा (17) बुधवार को सुबह मवेशियों को चराने गई थी। इस दौरान मवेशी भीमसेन के पास से गुजर रहे कानपुर दिल्ली रेल मार्ग पर पहुंच गये। जिन्हें हटाने के लिए कृष्णा ट्रैक पर पहुंच गई, तभी अचानक तेज गति से ट्रैक पर ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आकर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेटी का शव देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।