ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर युवती की मौत

रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली (अयोध्या) : कोतवाली अन्तर्गत नगर के देवकाली मंदिर के निकट ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक युवती की दर्दनाक मौत गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
गुरुवार दोपहर के समय जलाल पुर अपनी फूफू के घर रिश्तेदारी में आयी नीलम कुमारी पुत्री अशोक कुमार तेज पाल के साथ बाइक से खरीदारी के लिए रूदौली आ रही थी कि अचानक देवकाली मंदिर के पास बगल से निकली ट्रैक्टर ट्राली ने तेजी टक्कर मार दी। और बाइक पर बैठी नीलम ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में गयी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर डायल 100 की पी वी आर 921 कोतवाल रूदौली व नयागंज चौकी इंचार्ज राम खिलाडी पहुचे नयागंज चौकी इंचार्ज राम खिलाडी ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है