उत्तर प्रदेश

काकोरी नगर पंचायत में आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐतिहासिक विकास कार्य

काकोरी नगर पंचायत में आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐतिहासिक विकास कार्य

दो वर्षों में हुआ विकास,
काकोरी नगर पंचायत को किया जा चुका है सम्मानित,
1790 बनेंगे पीएम आवास,
802 व्यक्तिगत शौंचालय बने,

लखनऊ।शहीदों की ऐतिहासिक नगरी काकोरी में आजादी के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर ऐतिहासिक विकास कार्य किए जा रहे हैं।विकास कार्यों की एक नई गाथा लिखने की ओर पहुंच रही है काकोरी नगर पंचायत।जहां पर एक आध नही,बड़े पैमाने पर पहली बार वह विकास कार्य हो रहें है,जोकि आजादी के बाद अब तक कभी भी इस स्तर पर नहीं हुए हैं।यहां की चेयरमैन इसका श्रेय केंद्र और प्रदेश सरकार को देती हैं।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार का सपना यहां सफल होता नजर आ रहा है।इन्ही सबके चलते सरकार ने काकोरी नगर पंचायत को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत का दर्जा भी दिया है।सड़क,नाली से लेकर अबतक यहां पर अनेक प्रकार के विकास कार्य हो चुके हैं।
काकोरी नगर पंचायत में नागरिकों की सुविधा के लिए हाताहजरत साहब,फुलवारी,बस्ती राम कटरा,काजीगढ़ी में सामुदायिक शौंचालयों का निर्माण,पूरे नगर की सड़कें गड्डा मुक्त करने का काम,कलीनगर,सलामीगढ़ी,शेखसादी,इमामबाग,शहतूत तला,किला,चौधरी मोहल्ला सहित आदि जगहों पर सड़क और नाली का निर्माण,शेखसादी व मुगलान वार्ड में पानी की सप्लाई के लिए टेबुलों की स्थापना,कूड़ा डम्पिंग ग्राउण्ड की स्थापना, कूड़े से खाद्य बनाने के लिए बटफ डायेजेस्टर का निर्माण,वार्डों में बिजली के खम्भे एवं एलएडी लाइट,सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए ई रिक्शा,टिपर ट्राली,अस्थाई गौशाला का निर्माण,नगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 802 व्यक्तिगत शौंचालयों का निर्माण,24 घण्टे में सुबह-शाम सफाई,पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए 1743 पेड़ लगवाकर वृक्षारोपण,प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1790 लोगों को प्रधानमंत्री आवास बनने हैं,जिसमे करीब 400 आवास तैयार भी हो चुके हैं शेष अभी बन रहें हैं।जैसे विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत कमर्शियल काम्प्लेक्स भी बनाई जा रही है।वहीं स्थाई गौशाला,नगर का मुख्य मार्ग,नाला निर्माण,पुलिया निर्माण,शमशान घाट सहित दर्जनों कार्य प्रस्तावित हैं।बताया जाता है कि जिसकी कार्य योजना भी बनकर तैयार हो चुकी है।इसी के चलते सरकार द्वारा नगर पंचायत काकोरी को कुछ दिन पूर्व सम्मानित भी किया गया था।नगर वासियों का कहना है कि लगभग दो वर्षों में जितने विकास कार्य हो रहें है।उतना विकास कार्य आजतक कभी नहीं हुआ है।इससे पूर्व जब मीना कुमारी लोधी
इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष असमी खान कहती हैं कि जो भी नगर में अब तक विकास कार्य हुए है और हो रहें हैं,इसका हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की ही देन है जो इतने बड़े स्तर पर यहां पर विकास कार्य हो रहें।प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का एक ही सपना है कि सबका साथ सबका विकास हो।उसी के तहत काम कराया जा रहा है।सरकार की योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य नगर पंचायत कर रही है।
अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह बताते हैं कि नगर पंचायत में सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विकास कार्य कराये जा रहें हैं।हमारा यही प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ लेने से वंचित न रह पाये।सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है।दर्जनों कार्य प्रस्तावित हैं जो बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button