“मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह की ज़ोर दार तैयारी–मुर्तज़ा अली
“मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह की ज़ोर दार तैयारी–मुर्तज़ा अली
लखनऊ 18 अप्रैल, मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से शादी को आसान बनाने एवं मस्जिद में मस्जिद में निकाह कराने के उद्देश्य को लेकर चलाये जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत 21 अप्रैल रविवार को होने वाले सामूहिक विवाह की ज़ोर दार तैयारी की जा रही है ।सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम की अध्यक्षता में आज 114 इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में बैठक आयोजित की गई है जिसमें सम्मानित पदाधिकारी जनाब शेख़ अफ़ज़ाल अहमद ,इंजीनियर अयाज़ अहमद, मुहम्मद आमिर, अनवर सिद्दीक़ी, आमिर क़िदवाई, बशीर खान, मुहम्मद इमरान खान, डाक्टर अख़्तर सिद्दीक़ी, हाफिज़ मुहम्मद सालेह, हाफिज़ मुहम्मद नसीबुद्दीन, हाफिज़ मुहम्मद सुफ़ियान आदि शिरक़त की। सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया किमुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से प्रत्येक दुलहन को दस हज़ार रूपया नक़द ,गृहस्थी का सारा सामान देकर पूरे सम्मान के साथ विदा किया जाता है इसके साथ प्रत्येक दुल्हा-दुल्हन के घरवालों को बेहतरीन तरीके से स्वागत कर नाश्ते और खाने का इंतेज़ाम किया जाता है ।जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि सभी पदाधिकारियों की टीम बना कर स्वागत, नाश्ता-खाना,चाय-पानी, गृहस्थी का सारा सामान,निकाह आदि की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।इसके अतिरिक्त लेडीज़ और जेन्टस् के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गयी है ।
भवदीय
मुर्तज़ा अली
सेक्रेट्री