उत्तर प्रदेशलखनऊ

शादी को आसान बनाने एवं मस्जिद में निकाह कराने को लेकर मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी का जन-अंदोलन जारी — अहमद राजा, ख़ालिद इस्लाम

शादी को आसान बनाने एवं मस्जिद में निकाह कराने को लेकर मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी का जन-अंदोलन जारी — अहमद राजा, ख़ालिद इस्लाम

लखनऊ 21 अप्रैल रविवार ,मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से शादी को आसान बनाने एवं मस्जिद में निकाह कराने को लेकर पिछले पाँच वर्षो से चलाये जा रहे हैं अभियान ने रंग लाना शुरू कर दिया है ।सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम एवं सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने संयुक्त रूप से बताया कि मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की कोशिश है कि शादी को आसान बनाने हेतु मस्जिद में सादगी के साथ निकाह कराया जाये सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के तत्वावधान में पूरी टीम द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है जिसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी तादाद में लोग मस्जिद में निकाह कर रहे हैं । जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि इस बार मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से कराये जा रहे सामूहिक निकाह में छः जोड़ो मंतशा पुत्री रईस अहमद निवासी खदरा,शहबाज़ पुत्र सईद अहमद निवासी कैम्पल रोड, सानिया पुत्री लियाकत अली निवासी सआदत गंज,आफ़ताब पुत्र मुख़्तार अहमद निवासी भवानी गंज, रुखसार पुत्री शारिक़ निवासी मोअज़्ज़म नगर, मुहम्मद शावेज़ पुत्र शाकिर निवासी आदर्श नगर ,फ़रहीन पुत्री मुहम्मद इलियास निवासी मंसूर नगर, मुहम्मद अमजद सिद्दीक़ी पुत्र मुहम्मद सरवर निवासी मानक नगर, समरीन पुत्री मुहम्मद युनुस निवासी मेहदी गंज, मुहम्मद सैफ़ पुत्र मुहम्मद शफ़ीक निवासी खाला बाज़ार, ज़ेबा बानो पुत्री शाकिर अली निवासी रसूल पुर, जावेद पुत्र बबलू निवासी शेख़ पुर बुलंदा जालौन का निकाह जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में किया गया जिसमें दुल्हन को दस हज़ार रूपया नक़द एवं गृहस्थी का सारा सामान देकर ज़िन्दगी की नयी शुरुआत करने में सहायता की गयी ,ज़ोहर की नमाज़ के बाद सभी का निकाह मौलाना सालेह ने पढ़ाया ।इससे पूर्व शेख़ अफ़ज़ाल अहमद ,इंजीनियर अयाज़ अहमद, मुहम्मद आमिर खान, अनवर सिद्दीक़ी, डाक्टर अख़्तर सिद्दीक़ी, ज़ाहिद रज़ा,बशीर खान, मुहम्मद इमरान खान, हाफिज़ नसीबुद्दीन, फ़हद ,हाफिज़ मुहम्मद सुफ़ियान ने दुल्हा-दुल्हन व उनके परिवार को गुलाब की कली देकर स्वागत किया ।महिलाओं की सारी व्यवस्था हलीमा अज़ीम के कुशल नेतृत्व में की गयीं ।निकाह के बाद मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के सदर जनाब क़ाज़ी अहमद रज़ा साहब ने मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से किये जा रहे फ़लाही कामों की विस्तार सेचर्चा की ।निकाह में शिरकत करने वाले अतिथियों में नायब सदर जनाब साबिर ख़ान, मुस्तक़ीम अहमद सिद्दीक़ी, एफ़ एम सिद्दीक़ी, इंजीनियर इकराम अहमद, हबीबउल्लाह अंसारी, मुहम्मद ख़ालिद, तौसीफ़ खान,महफ़ूज़ अहमद, नोमान अहमद, अतीक़ अहमद सिद्दीक़ी, क़ुद्दूस अंसारी आदि संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने शिरक़त की ।
जनाब मुर्तज़ा अली ने सभी का शुक्रिया अदा कर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर रूख़्सत किया ।
भवदीय
मुर्तज़ा अली
सेक्रेट्री
सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button