उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनवादी कवि व समाजवादी चिंतक संस्कृति पुरुष उदय प्रताप सिंह जी की काव्य यात्रा के 75 वर्ष पूर्ण

जनवादी कवि व समाजवादी चिंतक संस्कृति पुरुष उदय प्रताप सिंह जी की काव्य यात्रा के 75 वर्ष पूर्ण


१० जनवरी २०२२
लखनऊ,जनवादी कवि व समाजवादी चिंतक संस्कृति पुरुष उदय प्रताप सिंह जी की काव्य यात्रा के 75 वर्ष पूर्ण होने की अमृतवेला पर अक् तथा भारतीय ज्ञानपीठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “जनवादी साहित्य और लोकतंत्र” जिसमें देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन “भारतीय ज्ञानपीठ” द्वारा उदय प्रताप सिंह जी की चुनिंदा कविताओं व गजलों का अनुपम संग्रह “हिंदुस्तान सबका है ” नामक पुस्तक जिसका संकलन स्वामी ओमा द अकः द्वारा किया गया है जिसका विमोचन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मंच पर मुख्य रूप से काशी से पधारे स्वामी ओम द अक्, श्री अखिलेश यादव व जनकवि उदय प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे जिन्होंने पुस्तक के विमोचन की औपचारिकता पूरी की तत्पश्चात स्वामी ओम जी अक् ने जनवादी साहित्य और लोकतंत्र विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा की सशक्त लोकतंत्र की परिकल्पना जनवादी साहित्य विचार द्वारा ही संभव हो सकता है
कार्यक्रम में श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि
यह पुस्तक हमारे युवाओं को उनके प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी और स्वामी जी का इस तरह का प्रयास समाजवादी प्रयास है। इसके बाद श्री उदय प्रताप जी ने अपनी कविताओं की कुछ पंक्तियां सुनाई ।
कार्यक्रम अतिथियों का स्वागत डॉक्टरअर्चना दीक्षित नजमी सुल्तान अक साकिब भारत सुदीप्त भारत अमित श्रीवास्तव जी ने माल्यार्पण और शॉल द्वारा किया गया ।इसके बाद मुख्य अतिथि अखिलेश यादव जी एवं स्वामी जी ने शराबबंदी और समाजिक कार्यों के लिए मुर्तजा अली मोहित अग्रवाल जी ,आनंद सिंह जी ,समर राज गर्ग , रोहित अग्रवाल को मुमेंटो प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन हितेश जी द्वारा,स्वागतयोग्य भाषण रति शंकर त्रिपाठी ने दिया कार्यक्रम आयोजन हम भारत हैं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकिब भारत ने किया। धन्यवाद अमित ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button