उत्तर प्रदेशलखनऊ

ट्रामा सेंटर के मरीजों में वितरण किए गए जरूरत के सामान

ट्रामा सेंटर के मरीजों में वितरण किए गए जरूरत के सामान

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा ट्रामा सेंटर के०जी०एम०यू०के मरीजों और तीमारदारों में जरूरत के सामान वितरण किए गए

लखनऊ,आज दिनांक 9 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को श्री शफक हुसैन अलवी जी की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के साथियों ने के०जी०एम०यू० ट्रामा सेंटर में मरीजों और तीमारदारों से मुलाकात और उनकी मिजाज पुर्सी की,उन में जरूरत के सामान की

एक किट वितरण किया जिसमें एक डेटॉल साबुन,घड़ी साबुन, बूरुश, टूथपेस्ट,एक डाबर अवला तेल,शैंपू,एक कंगी आदि चीजें थीं, इस मौके पर अयादत करते हुए फोरम के साथी मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने लोगों से कहा हम आपसे मिलने आए हैं हम आपकी परेशानी दूर तो नहीं कर सकते हैं लेकिन उस पालनहार से आप लोग के लिए दुआ जरूर दुआ कर सकते हैं ऊपर वाले आप लोगों को जल्दी ठीक कर दे और जल्दी घर पहुंचाए आराम और सुकून से रहे, यह पूरा देश एक घर के मानिंद है हम सब इस घर के अफराद हैं किसी एक को भी तकलीफ हो तो हम में से हर एक को तकलीफ होनी चाहिए और हर एक को इस घर की फिक्र करनी चाहिए बस दुआ करते हैं और यह मिनती करते हैं आज जिस तरह हम मिलने और बांटने आए हैं आप भी ठीक हो के कल कहीं जाए लोगों से मिले और मोहब्बत को ऑम करें। मुफ्ती अब्दुल मोहित नदवी जी ने कहा प्यार और मोहब्बत से बढ़कर कोई चीज नहीं है दूसरों के गम में शरीक होकर गम बांटना बहुत बड़ी नेकी का काम है तो आपसे मिलकर हम एक दूसरे के गम बांटने आए हैं।

इस मौके पर
मिर्जा इसरार हुसैन अशद मदनी मुफ्ती मशकूर हुसैन नदवी मोहम्मद तारिक मोहम्मद कामिल अंसारुल हक आदि मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button