उत्तर प्रदेशलखनऊ

फुलवारी पाठशाला के बच्चो के लिए द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया

द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फुलवारी पाठशाला के बच्चो के लिए डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया

लखनऊ,कार्यक्रम का शुभारंभ क्लासिक्ल डांसर अंकिता बाजपाई ने गणेश वंदना के साथ किया। साथ ही रियलिटी शो फेम *अवया श्रीवास्तव* और *अभय सिंह* की विशेष उपस्तिथि रही।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर *संयुक्ता भाटिया* एवं *नम्रता पाठक* रही। मुख्य अतिथि मेयर साहिबा ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो को समाज मे आगे आने में प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही नम्रता पाठक ने बताया कि बस्ती के बच्चो का पहली बार इस प्रकर के कार्यक्रम में भाग लिया गया। संस्था की अध्यक्ष *मानसी प्रीत जेस्सी* एवं सचिव *मोहित सिंह चौहान* ने बताया कि वह 7 सालो से बस्तियो में बच्चो की शिक्षा के लिए कार्य कर रहे है। साथ ही समय समय पर बच्चो को आगे लाने के लिए कार्यक्रम का के आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार शुक्ल जी ने किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया और बच्चो के साथ डांडिया करके उनके हौसले को बुलंद किया। कार्यक्रम में रजनी सिंह , कविता सिंह, अमर सिंह, शाम्भवी सिंह, स्नेहलता सिहं, सत्या सिंह, प्रेमा बनौला, अमित चौहान, अभिषेक सिन्हा, मयंक दिवाकर,
मंजू यादव, मनीषा खैतान, बीना राय, मीना कुमार, गुंजन वर्मा, सरूपा तिवारी, अमनदीप सिंह, रेखा सिंह , रेशु सिंह ,सरिता सिंह , गुंजन वर्मा, अंकिता अवस्थी, शगुन सिन्हा, प्रियंका सिन्हा, एकता खत्री, शालू आहूजा, नीलू त्रिवेदी, अनिता बाजपाई, नीलू श्रीवास्तव, तनुजा भट्ट, आराधना वैश्य, पूनम रावत, भूमिका सिंह, दीपाली श्रीवास्तव , प्रतिभा सिंह, मीनू रावत, पूनम कालरा, नितिका गौर, अनुश्री चंद्रा, प्रियंका सिंह, रेणुका यादव, शालिनी तिवारी, आकांक्षा सिंह, रेखा सिंह आदि की उपस्तिथि रही। साथ ही बस्ती से आयी महिलाएं – शहनाज , मीना देवी, शन्नो, परवीन बानो एवं बच्चियां – पूनम कुमारी, सौम्या राजपूत, सुनहरी राजपूत, आन्या खान, जिया परवीन, जोया परवीन, छवि मिश्रा, चांदनी, काजल शर्मा, नेहा शर्मा , अंजलि मोदी, साक्षी सिंह, स्वाति मोदी, रीना कुमारी, कंचन कुमारी, समन फातिमा, शिदरा, अर्तिका बानो, करुणा कुमारी, सदफ फातिमा की उपस्तिथि रही।
धन्यवाद,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button