उत्तर प्रदेश

बस्ती-ATM से धोखाधड़ी करने वाले पाँच अभियुक्त अन्तर राज्यीय गिरोह कट्टा,विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड व आर्टिकल के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

ATM से धोखाधड़ी करने वाले पाँच अभियुक्त अन्तर राज्यीय गिरोह कट्टा,विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड व आर्टिकल के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद
बस्ती- पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कलवारी,अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज एसओजी प्रभारी व उनकी संयुक्त टीम द्वारा | दिनांक 28 . 01 . 2020 समय 15:50 बजे कप्तानगंज स्टेट बैंक के पास से पाँच अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।

बरामद हुए सामान्य तथा अभियुक्तो क्या नाम इस प्रकार है-
1 . निर्मल पाण्डेय पुत्र हरिहर प्रसाद पाण्डेय जनपद प्रतापगढ़ ( एक अदद देशी कट्टा,12 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस एक अदद पीली धातु की चैन एक अदद आधार कार्ड , एकअदद ग्रीन, एक अदद पेटीएम कार्ड , दो अदद एटीएम कार्ड , तीन अदद पास बुक , दो अदद मोबाइल , 4580 रूपया नगद बरामद )

2 . मनोज कमार वर्मा पत्र हीरालाल वर्मा ( 700 रूपया नगद एक अदद मोबाइल एक अदद पैन कार्ड , एक अदद आधार कार्ड , एक अदद एटीएम कार्ड बरामदा ।

3 अतुल सरोज पुत्र कुवर बहादुर जनपद प्रतापगढ़ ( 7390 रुपया नगद , एक अदद मोबाइल दो अदद एटीएम कार्ड बरामद ) ।

4जय प्रकाश तिवारी पुत्र राम शिरोमणि जनपद प्रतापगढ़ ( एक अदद मोबाइल एक अदद आधार कार्ड , तीन अदद एटीएम कार्ड 5045 रुपया नगद बरामद )

5 . सन्तोष कुमार सरोज पुत्र राम राज सरोज जनपद प्रतापगढ़ ( 5000 रूपया नगद एक अदद मोबाइल एक अदद एटीएम कार्ड , एक अदद पैन कार्ड , एक अदद आधार कार्ड एक अदद डीएल बरामद )
एक अदद आर्टिका कार नं0 UP32 KN 4649

पूछताछ में अभियुक्त निर्मल पाण्डेय ने बताया कि मैं अपने इन्ही साथियों के साथ विभिन्न जनपदों , रायबरेली , इलाहाबाद , अमेठी , अयोध्या,लखनऊ बस्ती, गोरखपुर सुल्तानपुर तथा करीमनगर ( तेलंगाना राज्य ) व विभिन्न प्रांतों में इसी गाड़ी ( आर्टिका । कार ) से जो किराये पर लिया हूँ घूम घूम कर ATM कार्ड को होल्ड / बदल कर पास वर्ड की चोरी कर लोगों को धोखा देकर । लोगों के खाते से एटीएम कार्ड द्वारा रुपया निकाल लेने का काम करते हैं । जो हम लोगों के पास से रुपए और ATM मिले हैं विभिन्न जनपदों से बदले हुए ATM से निकाले हुए रुपयों में से शेष बचे हुए रुपए हैं । काफी रुपए हम लोगों ने मिलकर अपनी शौक पूरा करने के लिए खर्च कर दिये हैं।

निर्मल पाण्डेय ने बताया कि जो मेरे पास से कट्टा कारतूस बरामद हुआ है इसका प्रयोग हम लोग कहीं फस जाने पर लोगों को डरा कर भागने के लिए करते हैं । हम लोग एटीएम धोखाधडी के पैसे से ही यह चैन तेलंगाना से खरीदे थे। हम लोगो के पास से 22715 रुपये मिले है वह एटीएम धोखाधडी से निकाले गये पैसो में से शेष है । हम लोग यह कार्य अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करते है।

फर्द बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 24 / 2020 धारा 0419 , 420 , 467 , 468 , 471 IPC व मु0अ0सं0 25 / 2020 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । आपराधिक इतिहास का विवरण : अभियुक्त निर्मल पाण्डेय 1 . मु0अ0सं0 218 / 18 धारा 307 , 34 IPC थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button