उत्तर प्रदेशलखनऊ

बुटीक रियल्टी फर्म 1 OAK को कोविड-केंद्रित CSR (सीएसआर) अभियान के लिए सम्मानित किया गया

 

बुटीक रियल्टी फर्म 1 OAK को कोविड-केंद्रित CSR (सीएसआर) अभियान के लिए सम्मानित किया गया

1 OAK को कोविड-19 के दौरान सीएसआर गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया है।

लखनऊ : 1 OAK ने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल को 100 पीपीई किट दान किए थे।
यह पुरस्कार ब्रांड इंडिया द्वारा दिया गया है।पुरस्कार समारोह में उद्योग जगत के वरिष्ठ सीएसआर प्रोफेसनल्स, एकेडमिक थिंक टैंक और नॉन-प्रॉफिट संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
समारोह को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
टियर II और III शहरों में भारतीय नागरिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली रहने की जगह बनाने के बाद बुटीक रियल एस्टेट फर्म 1 OAK ने अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। OAK फर्म को सिंगापुर स्थित ग्रीनफील्ड एडवाइजरी प्रा लिमिटेड द्वारा प्रमोट किया गया जाता है। फर्म को देश में विनाशकारी दूसरी कोविड -19 लहर के दौरान अपनी सीएसआर पहलों के लिए सम्मानित किया गया है। फर्म ने 1OAK ने लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल को 100 पीपीई किट दान किए थे।
एक ऑनलाइन पुरस्कार समारोह के दौरान ब्रांड इंडिया द्वारा फर्म को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वर्चुअल समारोह में सीएसआर पहल में सम्मिलित लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमे सुश्री लोपामुद्रा प्रियदर्शिनी, जनरल मैनेजर, सस्टेनेबिलिटी एंड कम्युनिटी रिलेशंस; आदित्य बिड़ला ग्रुप; ब्रिगेडियर राजीव विलियम्स, कॉरपोरेट हेड-सीएसआर, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड; सुश्री ऋचा पंत, सलाहकार रणनीतिक सीएसआर; श्री ब्रजेश गुप्ता, सीनियर प्रोग्राम लीडर, जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन, नई दिल्ली; डॉ केके उपाध्याय, चेयरपर्सन सेंटर फॉर सस्टेनेबिलिटी एंड सीएसआर, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक); श्री आदिल फिरोज, इंडीपेंडेंट सलाहकार, सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी; श्री विवेक प्रकाश, उपाध्यक्ष, जुबिलेंट ग्रुप; सुश्री शालिनी गोयल भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल काउंसिल फॉर सर्कुलर इकोनॉमी, आईसीसीई; सुश्री वंशिका सारा साइमन, डलास बैपटिस्ट यूनिवर्सिटी, डलास की छात्रा और श्री संतोष डैनियल एम, सेंट स्टीफेंस, नई दिल्ली के छात्र, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इवेंट प्रमोशन और इवेंट का रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। करुण्या के ब्रांडिंग और प्रमोशन के डायरेक्टर श्री संदीप मेहरा ने सभी वक्ताओं तथा समारोह में शामिल लोगों का स्वागत किया।
1 OAK के सीईओ श्री संदीप कटियार ने इस पुरूस्कार प्राप्ति के मौके पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम इस पुरस्कार को पाकर बहुत खुश और आभारी हैं। कोविड -19 के मुश्किल समय में हम में से हर कोई किसी न किसी तरह से लोगों की मदद करना चाहता था, हम सरकार, स्वास्थ्य अधिकारियों, अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा बनना चाहते थे और इस दिशा में योगदान देना चाहते थे। दूसरी लहर बहुत ज्यादा घातक थी। ऐसे कठिन समय में हमने सकारात्मक योगदान दिया है, हमारे द्वारा किया गया प्रयास काफी संतोषजनक रहा है।”
ब्रांड इंडिया के फाउंडर निधि साइमन ने 1 OAK को मिले पुरुस्कार पर अपनी राय देते हुए कहा, “महामारी के मुश्किल समय में सीएसआर ने व्यवसायों और कॉरपोरेट्स को लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया है। इस संबंध में महामारी के दौरान 1 OAK द्वारा समाज के प्रति सेवा के लिए दिखाई गयी प्रतिबद्धता तथा जिम्मेदारी काफी प्रसंशनीय रही है। इस वजह से 1 OAK कंपनी इस सीएसआर पुरस्कार को जीतने की प्रबल हकदार थी। मैं कंपनी को यह पुरस्कार जीतने पर बधाई देती हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button