Uncategorized

संतोष साहू हुए ‘इम्पेरिया अवार्ड 2021’ से सम्मानित

संतोष साहू हुए ‘इम्पेरिया अवार्ड 2021’ से सम्मानित

मुम्बई। मेयर हॉल में ‘इम्पेरिया अवार्ड 2021’ का शानदार आयोजन एकता मंच के सहयोग से सम्पन्न हुआ। अवार्ड शो के आयोजक फैज़ल शेख ने अपने सहयोगी शैलेष पटेल के साथ मिलकर सामाजिक, राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा और फिल्म जगत में उल्लेखनीय योगदान योगदान देने वाले विशिष्ट लोगों को आमंत्रित कर सम्मानित किया। उसी अवसर पर पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुम्बई के संतोष साहू को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

फैज़ल शेख इम्पेरिया अवार्ड के संस्थापक हैं, उन्होंने यह कार्यक्रम एकता मंच के अध्यक्ष अजय कौल के सहयोग से आयोजित किया।

अवार्ड शो के प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र के युवा नेता हाजी अराफत शेख, वाहिद अली खान और किन्नर पूजा शर्मा (लोकल ट्रेन की रेखा) को ट्रॉफी, शॉल व पुष्पगुच्छ देकर आयोजक फैज़ल खान और मुम्बई रफ्तार चैनल के सीईओ शैलेष पटेल ने सम्मानित किया। तत्पश्चात अराफत शेख ने भी फैज़ल और शैलेष को सम्मानित किया।

अवार्ड शो का कुशलतापूर्वक संचालन सोशल मीडिया के अल्ताफ शेख और राकेश झाला ने किया। कार्यक्रम में इलाहाबाद संगीत घराने के गायक प्रकाश तिवारी ‘मधुर’ ने गीत गाकर समां बांधा।

नेता हाजी अराफत शेख ने कहा कि कोरोना महामारी में डॉक्टरो ने भगवान व अल्लाह का रूप धारण कर लाखों ज़िंदगी बचाई। इस अवार्ड शो में डॉक्टरों को सम्मानित किया जा रहा है तो खुद को रोक नहीं पाया।जब मैं कोरोना का शिकार हुआ उस दौरान मेरा मनोबल टूट गया था लेकिन अस्पताल के उत्साहपूर्ण व्यवहार से जीने की तमन्ना जागी। मेरे डॉक्टर खालिद ने मरीज़ों की खूब सेवा की और जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज किया। मैं एक नेता नहीं भाई बनकर लोगों की सेवा करना चाहता हूँ।

अरुण बक्शी ने कहा कि जीवन में भलाई करते जाइये। ज़िन्दगी में शांति जरूरी है जिसके लिए मोबाइल से कुछ देर दूर रहिये।

दिलीप सेन मीडिया के लिए हमेशा खड़े रहते हैं उन्होंने कहा कि पत्रकारों के कार्यक्रम में अनुपस्थिति सोच भी नही सकता।

लाइफ हैंड फाउंडेशन की संस्थापिका समाजसेविका अरुणा नाभ ने कोरोना महामारी के दौरान झुग्गी बस्तियों में जा जाकर राशन, भोजन की व्यवस्था की और गरीबों को आर्थिक लाभ भी पहुंचाया। वहीं एजुकेशनिस्ट प्रोफेसर रेणुका बांगड़ ने महामारी में लॉकडाउन के समय शिक्षकों की हौसला अफजाई की। जहां सब नेगेटिव बातों में डिप्रेशन के शिकार हो रहे थे उनके उत्साहवर्धन में कार्य किया। साथ ही घरेलू हिंसा को भी रोकने का प्रयास किया और लोगों के आत्मविश्वास को जागृत किया।

कोरोना काल में एक योद्धा का परिचय देने वाले कई डॉक्टरों का सम्मान किया गया जिनमें डॉक्टर खालिद, डॉ सुभाष दत्ता सावंत, डॉ संजय सुरसे (जेजे अस्पताल), डॉ अमित करात, डॉ विजय अद्विलकर, डॉ मोहसिन शेख, डॉ अमजद खान, डॉ रहमान शेख, फिजिकल थेरेपिस्ट डॉ बृजेश, सुखजिंदर सिंह योगी (चंडीगढ़) का नाम शामिल है।

अवार्ड शो कार्यक्रम में अभिनेता अरुण बक्शी, संगीतकार दिलीप सेन, समाजसेविका अरुणा नाभ, एजुकेशनिस्ट प्रोफेसर रेणुका बांगड़, लोकल ट्रेन की रेखा उर्फ किन्नर पूजा शर्मा, सिंगर अल्तमस फरीदी, एक्ट्रेस डॉल्फिन दुबे, एक्ट्रेस निकिता रावल, एक्ट्रेस जैनब शेख, सोशल वर्कर मुश्ताक नकवा, सामाजिक कार्यकर्ता तकदिश साजिद रायबा, एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा, फिटनेस आइकॉन मनीष अदवीलकर, सोशल एक्टिविस्ट नलिनी जैन, एक्टर अभय प्रताप सिंह, एक्ट्रेस लीना कपूर, अभिनेता पंकज बेरी, राजकुमार कनौजिया, बाल कलाकार सारा, गीता यादव, शिक्षिका रेशमा मोमिन, सामाजिक कार्यकर्ता शिला शर्मा, सिंगर आदिल कुरैशी, एक्ट्रेस तृष्णा प्रीतम, एक्ट्रेस मधु भारती, एक्ट्रेस आरती नागपाल, अलका भटनागर, एंजेला, रुबीना अली, शादाब खान, एम प्रकाश, वैशाली राम, मॉडल स्मिता, सामाजिक कार्यकर्ता योजना वीरेंद्र ढोकले, स्वाति अहिरे (हेयर मेकअप आर्टिस्ट), राजेश रामचन्द्र, माही खान, रितिका कोनवलकर, सोशल वर्कर वकार खान, पत्रकार पवन भारद्वाज, रॉबिन फ्रांसिस, जमील कुरैशी, पत्रकार संतोष साहू, पत्रकार राकेश झाला, जितेंद्र पांडे, प्रेस फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, फ़ोटोग्राफर सुशील गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता नंदिता खान, ग्राफिक डिजाइनर इमरान खान, डायरेक्टर आज़ाद हुसैन, रूल बानो गौस, अतीक, पत्रकार गाज़ी मोइन, मीडियाकर्मी प्रियंका सिंह, संगीतकार किशोर ठाकुर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button