उत्तर प्रदेश

भारत के सिनेमाघरो में 22 नवम्बर को रिलीज हो रही है दोस्ती जिंदाबाद फिल्म

दर्शक फिल्म देखने के बाद कहेंगे दोस्ती जिंदाबाद :- आशीष माहेश्वरी

22 नवंबर को भारत के सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है दोस्ती जिंदाबाद
————-////——————-

बॉलीवुड फिल्ममेकर पार्थ घोष की अगली फिल्म “दोस्ती जिंदाबाद” 22 नवंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी इसकी जानकारी रविवार को हुए प्रेस वार्ता में फिल्म के प्रोड्यूसर आशीष महेश्वरी ने दी उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक साथ पूरे भारत के सिनेमाघर में रिलीज हो रही है यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।

यह फिल्‍म यूथ बेस्‍ड और यूथ इंटरेस्‍ट की होगी, जिसकी कहानी आशीष मेहश्‍वरी ने लिखी है और पार्थो घोष इसे निर्देशन किया है। , जिसकी शूटिंग लखनऊ में की गई, इस फ़िल्म को 22 नंबर को पूरे देश में रिलीज़ किया जाएगा।

इस अवसर पर फ़िल्म में काम किए हुए लखनऊ के कलाकारों के साथ फिल्म लखनऊ के जाने-माने चेहरे व फिल्म के निर्माता और डिस्टिब्यूटर उपस्थित रहे।

अभिनेता देव शर्मा, राहुल चौधरी, अब्बास खान, निर्माता आशीष माहेश्वरी, को -प्रोड्यूसर ऐलिस कुलकर्णी और डिस्टिब्यूटर शकील हाशमी ने इसे श्रेया सिनेविशन के बैनर तले लांच किया है। “दोस्ती जिंदाबाद” एक कॉमेडी और सस्पेंस फ़िल्म हैं। इस फिल्म में देव शर्मा, राहुल चौधरी, अब्बास खान, Sabiya Attarwala, साक्षी मांगो और अपूर्वा नैन मुख्य किरदारों में हैं। इसके अलावा कई नामी कलाकारों ने भी इस फ़िल्म में हिस्सा लिया।
आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काफी बदलाव आया है। तो जाहिर है फिल्मों का मयार भी बदला है। ऐसे में ‘दोस्ती जिंदाबाद’ बॉलीवुड की इसी एरा में तीन दोस्‍तों की कहानी है। फिल्‍म की कहानी आमतौर पर दोस्‍ती को लेकर बनने वाली सब्‍जेक्‍टस से काफी अलग और नई है। इस फिल्‍म से दोस्‍तों को एक अलग एंगल से पर्दे पर लाने का प्रयास किया है, जो सीधे – सीधे यंग इंडिया यानी इंडिया के यूथ को खूब पसंद आएगा

निर्माता आशीष माहेश्वरी ने बताया कि इस फ़िल्म की कहानी हर एक इंसान के साथ आमतौर पर होते हैं और ऐसे कहानी को लेकर एक फ़िल्म बनाना चाहिए। तभी इस फ़िल्म का टाइटल हमने तय किया “दोस्ती जिंदाबाद”। इस फ़िल्म की निर्देशन के लिए मशहूर निर्देशक पार्थो घोष से बात की, उन्होंने कहानी सुनकर तुरंत हाँ कर दिया। माहेश्वरी ने आगे बताया कि सिनेमा प्रेमियों के लिए एक फ़िल्म में तीन फ़िल्म की देखना को मिलेगा। इस अवसर पर की निर्मात्री श्रुति महेश्वरी ने बताया कि दर्शोको को इस फ़िल्म को देखते समय ऐसा लगेगा कि उनकी अपनी ज़िंदगी के कहानी पर्दे पर चल रही हैं। फ़िल्म के गाने भी लोगो को पसंद आयेगे श्रुति ने बताया कि इस फ़िल्म में बचपन में तीन दोस्तो के बीच याराना को दिखाया गया, उसके बाद तीनों दोस्त अलग अलग प्रोफेशन में चले जाते हैं और यहाँ से फ़िल्म की कहानी अदभुत रूप लेती हैं जिसे देखने के बाद दर्शोको को बहुत मजा गायेगा।
हिंदी फिल्‍म ‘दोस्‍ती जिंदाबाद’ से बॉक्‍स ऑफिस पर 22 नवंबर से छाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्‍म का निर्माण श्रेया सिने वीजन ने किया है और शैलेश व श्रुति महेश्‍वरी इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्‍म की कहानी आशीष महेश्‍वरी और लेखन सोहेल मुस्‍ताक ने किया है। को -प्रोड्यूसर ऐलिस कुलकर्णी और अशु कनौडिया हैं।

फिल्‍म में देव शर्मा, साक्षी मैगो, अब्‍बास खान, सबीहा अट्टरवाला, राहुल चौधरी, अपूर्वा नैन, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, किरण कुमार, राजीव निगम, एहसान खान और श्रद्धा शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं। म्‍यूजिक सचिन आंनद और बिस्‍वजीत भट्टाचार्य ने दिया है। एक्‍शन नागर पठानिया, कोरियोग्राफी जोजो खान और डीओपी अकरम खान का है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button