उत्तर प्रदेश

लायंस क्लब रुदौली द्वारा बनवाये गए रैन बसेरा का विधायक ने किया उद्घाटन

लायंस क्लब रुदौली द्वारा बनवाये गए रैन बसेरा का विधायक ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट-अलीम कशिश
रूदौली(अयोध्या)
लखनऊ फैज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भेलसर पुलिस चौकी के बगल लायंस क्लब रुदौली द्वारा शीतकालीन रैन बसेरा बनवाया गया है।जिसका उद्घाटन रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने किया उदघाटन समारोह से पूर्व डीएसएम लॉयन्स पब्लिक स्कूल के दो छोटे छोटे बच्चों ने चन्दन लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।तो वही लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयर मैन डॉ निहाल रजा ने बताया कि इस शीतकालीन रैन बसेरा को एसडीएम रूदौली तथा विधायक का बड़ा सहयोग मिला जिससे आज ये यात्रियों के लिए तैयार हो गया।नगर पालिका परिषद चेयरमैन जब्बार अली ने कहा रेन बसेरा के बनने से यात्रियों को रहने के लिए एक अच्छी पहल है।

तथा रूदौली नगर में भी बहुत जल्द ही रैन बसेरा बनवाया जायेगा।इस रैन बसेरा में ग्यारह सुविधाए उपलब्ध होंगी।जिसमे रात्रि विश्राम करने वाले मुसाफ़िरो को मुफ़्त में बेड,बिस्तर एवं कंबल व् मिनरल वाटर,शुद्ध जल रात में और सुबह गरमा गरम चाय,रात का भोजन,फर्स्ट एड बॉक्स (चिकित्सीय सुविधा) और प्रत्येक रात मुसाफिर को रुकने पर सुबह दन्त मंजन व साबुन की निशुल्क व्यवस्था और प्रतिदिन प्रात 5:00 बजे से 6:00 बजे तक और सायं काल 6:00 से 7:00 बजे तक मुरारी बापू जी की कथा का भी आनंद भी मुसाफिर ले सकेंगे।यही नहीं मुसाफिरों को मोबाइल शौचालय तथा अलाव की व्यवस्था भी इस रैन बसेरे में होगी।सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव कोतवाल विश्व नाथ प्रसाद यादव एसडीएम विपिन कुमार सिंह भेलसर चौकी प्रभारी रामचेत यादव रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव सभासद मो इरफ़ान खान लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता सचिव अनिल कुमार खरे एचएन शुक्ला अली मियां मोनिस अलीम समीर दिलदार खान , रूदौली पालिका अध्यक्ष जब्बार अली एवम समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

*रूदौली(अयोध्या)*
लखनऊ फैज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भेलसर पुलिस चौकी के बगल लायंस क्लब रुदौली द्वारा शीतकालीन रैन बसेरा बनवाया गया है।जिसका उद्घाटन रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने किया उदघाटन समारोह से पूर्व डीएसएम लॉयन्स पब्लिक स्कूल के दो छोटे छोटे बच्चों ने चन्दन लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।तो वही लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयर मैन डॉ निहाल रजा ने बताया कि इस शीतकालीन रैन बसेरा को एसडीएम रूदौली तथा विधायक का बड़ा सहयोग मिला जिससे आज ये यात्रियों के लिए तैयार हो गया।नगर पालिका परिषद चेयरमैन जब्बार अली ने कहा रेन बसेरा के बनने से यात्रियों को रहने के लिए एक अच्छी पहल है।तथा रूदौली नगर में भी बहुत जल्द ही रैन बसेरा बनवाया जायेगा।इस रैन बसेरा में ग्यारह सुविधाए उपलब्ध होंगी।जिसमे रात्रि विश्राम करने वाले मुसाफ़िरो को मुफ़्त में बेड,बिस्तर एवं कंबल व् मिनरल वाटर,शुद्ध जल रात में और सुबह गरमा गरम चाय,रात का भोजन,फर्स्ट एड बॉक्स (चिकित्सीय सुविधा) और प्रत्येक रात मुसाफिर को रुकने पर सुबह दन्त मंजन व साबुन की निशुल्क व्यवस्था और प्रतिदिन प्रात 5:00 बजे से 6:00 बजे तक और सायं काल 6:00 से 7:00 बजे तक मुरारी बापू जी की कथा का भी आनंद भी मुसाफिर ले सकेंगे।यही नहीं मुसाफिरों को मोबाइल शौचालय तथा अलाव की व्यवस्था भी इस रैन बसेरे में होगी।सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव कोतवाल विश्व नाथ प्रसाद यादव एसडीएम विपिन कुमार सिंह भेलसर चौकी प्रभारी रामचेत यादव रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव सभासद मो इरफ़ान खान लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता सचिव अनिल कुमार खरे एचएन शुक्ला अली मियां मोनिस अलीम समीर दिलदार खान , रूदौली पालिका अध्यक्ष जब्बार अली एवम समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button