उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

बेकाबू होकर नहर में गिरी कार,बसपा नेता चौधरी शहरयार ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

अगर सम्बंधित विभाग पहले चेत गया होता तो शायद इतनी बडी दुर्घटना न होती -शहरयार

डाक्टर शब्बीर

रूदौली। वहीं इस घटना पर गहरा दुख पर गहरा दुख प्रकट करते हुए बसपा नगर अध्य्क्ष रुदौली चौधरी शहरयार ने एन.एच.ए.आई. व इसकी देख रेख कर रही कंपनी पी.एन.सी. पर आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के पूर्ण रूप से एनएचएआई व इसकी देखरेख कर रही कम्पनी पीएनसी की ही।उन्होंने बताया कि पुलिया की रेलिंग कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में थी जिसकी कई अखबारों में प्रमुखता से खबरें भी छपी लेकिन सम्बंधित विभाग शायद ऐसी ही बड़ी घटना का इंतजार कर रहा था जिससे विभाग ने इस खतरनाक पुलिया की टूटी हुई रेलिंग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अगर सम्बंधित विभाग पहले ही चेत गया होता और सालों से क्षतिग्रस्त पुलिया की रेलिंग अगर बन गई होती तो आज शायद इतना बड़ा हादसा न हुआ होता।बसपा नगर अध्यक्ष शहरयार ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ड्राइवर के सोने की बात कह कर मामले को दबा रहा है क्योंकि म्रतक हुए लोग गैर जनपद के निवासी हैं वह लोग स्थानीय नहीं हैं इस लिए मामले की लीपा पोती की जा रही है।उन्होंने म्रतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की मांग सरकार से मांग की है ।

क्या था मामला

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रौजागांव गरीब नवाज होटल के निकट एक बड़ा हादसा हो गया।नहर में शनिवार देर रात कार नहर में जा गिरी।बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई थी।जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से तीन की मौत हो गई है।एक लापता है और एक सुरक्षित बच गया है।


राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।कार में साजिद अंसारी,मो अंसारी,अजय यादव,विकास जायसवाल और मोनू अंसारी सवार थे। इसमें से साजिद अंसारी,मो अंसारी और अजय यादव की नहर में डूबकर मौत हो गई।वहीं विकास जायसवाल अभी तक लापता है।माेनू अंसारी ने किसी तरह से तैरकर अपनी जान बचाई।घटनास्थल पर सीओ धर्मेन्द्र यादव व् उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह मौजूद रहे।वहीं पुलिस गोताखोर की मदद से विकास को नहर में ढूंढ रही है।पुलिस ने नहर से कार निकलवाई।मोनू ने बताया वे सभी देवरिया जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button