उत्तर प्रदेश

लाइन सफारी के लिए सपा सरकार में छोड़े गए 250 करोड़ का हिसाब दे भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

 

सपा सरकार बनने पर महिलाओ को मिलेगी दो हजार पेंशन : अखिलेश यादव

लोहिया आवास के साथ सौर ऊर्जा की बिजली फ्री दी जाएगी : अखिलेश यादव

भाजपाई अफ़बाह फैलाने में माहिर : अखिलेश यादव

(सुघर सिंह )

सैफई ( इटावा ) सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई अफवाह फैलाने में माहिर है इनसे सावधान रहने की जरूरत है यह अपने झूठ को भी जनता के बीच भुना लेते है।

सैफई में होली खेलने के बाद लखनऊ जाने से पहले अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और भाजपा के लोगो से सावधान रहने की नसीहत दी उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ झूठ और नफरत फैलाते है चुनाव में व्हाट्सएप्प और फेसबुक के जरिये झूठ फैलाएंगे इनसे बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं की पेंशन बन्द कर दी जिस पेंशन को सपा सरकार ने शुरू किया था उसे सरकार बंनने पर दो हजार रुपये किया जाएगा।

सपा सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना लाइन सफारी के बारे में अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने सोचस था कि इटावा को लोग बीहड़ व डाकुयों के अलाबा लाइन सफारी के नाम से जाने और पूरे देश के लोग इटावा लाइन सफारी देखने आए जब बाहर के लोग आएंगे पर्यटक आएंगे तो लोगो को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार तो आती जाती रहती है लाइन सफारी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए लाइन सफारी के लिए 250 करोड़ रुपये खाते में छोड़ा गया था ताकि लाइन सफारी की अच्छी देखभाल होती रहे लेकिन उन रुपयों का सरकार ने क्या किया उसका हिसाब जनता को देना चाहिए सरकार अभी तक लाइन सफारी को जनता के लिए चालू नही कर सकी है। हमने शेरो को बचाने के लिए अमेरिका से डॉक्टर बुलाये थे तब जाकर लाइन सफारी में 8 शेर बचा पाए थे लेकिन इस सरकार ने अन्य जानबर नही बढ़ाये गए सपा सरकार बनने पर 12 किस्म के जानवर लाइन सफारी में रखे जाएंगे।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि पिछली बार हजारो की संख्या में लोहिया आवास दिए गए थे अगली सरकार में लोहिया आवास के साथ साथ सौर ऊर्जा की बिजली का इंतजाम भी किया जाएगा ताकि लोहिया आवासों में बिजली दी जा सके।

इस अवसर पर आजम खां प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ विग्रेड, प्रदीप आढ़तिया इटावा , रिजवान कुरेशी, कंडक्टर मुकेश यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी , मंसूर, ऋषभ यादव प्रदेश सचिव छात्र सभा, पुष्पेंद्र यादव भरथना, विनोद यादव कक्का पूर्व राज्यमंत्री, सुरेंद्र पप्पू, सन्तोष यादव, राकेश यादव, पप्पन सिंधी, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button