Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

कन्‍टेनर में बस घुसने से एक दर्जन यात्री हुए घायल – पटरंगा थाना क्षेत्र का मायला

कंटेनर में बस घुसने से 12 यात्री घायल

पटरंगा थाना क्षेत्र के मवई चौराहा के समीप हुआ हादसा

रिपोर्ट अलीम कशिश

रूदौली (अयोध्या )।
तहसील अंतर्गत पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई चौराहा के समीप सोमवार सुबह सात बजे एक खड़े कन्टेनर में बस भिड़ गई जिसमें लगभग 12 यात्री घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने सभी घायलो को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया जहाँ एक कि हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल अयोध्या रिफर कर दिया है।

घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई चौराहा के समीप की है जहां सोमवार की सुबह सात बजे रोड के किनारे खड़े कन्टेनर
यूपी 78 डीपी 7531
में दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस
यूपी 63 एटी 1418
भिड़ गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया बस में फंसे लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे कार्यवाहक हाइवे चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया।
वहीं बुरी तरह से घायल बस का खलासी करीब एक घंटे तक बस के दरवाजे में फंसा रहा जिसे
पुलिस ने कड़ी मसक्कत करके ग्रामीणों की मदद से टैक्टर बुलाकर रस्सी से बांधकर कर खींचने के बाद निकालकर तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी मवई भेजवाया जंहा डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

बाकी सभी घायलों का इलाज सीएचसी मवई में चल रहा है।बताया जाता है कि बस में लगभग 40 से 50 यात्री सवार थे।
घायलों में रमेश यादव पुत्र शिव कुमार यादव सिरहा नेपाल सोनू मुंडा पुत्र गोपाल मुंडा निवासी सप्तरी नेपाल हकीम खां पुत्र मोहम्मद मुद्दीन निवासी सिपोल बिहार मोहम्मद अनवर पुत्र मोहम्मद यूनुस भीखनपुर मुजफ्फरपुर बिहार नंदकिशोर यादव पुत्र दुलार यादव मझौरा सुपौल बिहार मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद मनान निवासी सुपौल बिहार व पांच अन्य जिनको मामूली चोटें आई है।

पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी मवई भेजवा दिया गया है।
छतिग्रस्त वाहनो को हाइवे से हटवाकर यातायात को चालू करवा दिया गया है।
बाकी यात्रियों को बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।दोनो वाहनो को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button