Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

रुदौली क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धूमधाम से मनाई गयी ईद

रुदौली क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धूमधाम से मनाई गयी ईद

उपजिलाधिकारी ज्योति सिह सीओ रूदौली डॉक्टर धर्मेन्द्र सिह कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव क्षेत्र में रहकर शांत व्यवस्था बनाये रखने की भरपूर मेहनत की 

(अलीम कशिश)

रूदौली अयोध्या
रुदौली नगर  में सुबह 9 बजे ईद की  नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच  रसूलाबाद स्थित ईदगाह पर अदा हुई। इसके जिसको  मौलाना मोहम्मद इंतेखाब आलम साबरी ने अदा कराई   जहा पर हज़ारो की तादाद में नमाज़ियों ने ईद की नामज़ अदा कर मुल्क की तरक़्क़ी व खुशहाली के लिए दुआए की इसके अलावा रुदौली नगर की मासुमन मस्जिद ,सुनहरी मस्जिद साबरी मस्जिद बेल वाली मस्जिद मरकज़ वाली मस्जिद समेत  कई मस्जिदों में अदा हुई ईद की नामज़।
वही शिया समुदाय की ईद की  नामज़ ठीक सुबह 10 बजे मस्जिद इरशाद   हुसैन  इरशाद  मंज़िल मोहल्ला सोफियाना  में अदा  हुई जिसको मौलाना मूसा साहब ने अदा कराई

रुदौली तहसील क्षेत्र में ईदुल फ़ित्र की नमाज़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा कर देश में अमन चैन देश की खुशहाली व अमन शान्ति की मांगी गई।
रूदौली क्षेत्र में इदुल्फित्र का त्यौहार सादगी व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सभी मुसलमानों ने ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा कर देश की खुशहाली तरक्की और अमन शांति के लिए दुआएं मांगी।बच्चे, बूढे़,युवा हर वर्ग के लोगों के चेहरों पर ईद की खुशी दूर से ही झलक रही थी। सेवइयों की मिठास ने लोगों के दिलों में बेहद मोहब्बत भर दी वहीं लोगों के दोस्तों-रिश्तेदारों के घर आवागमन अभी तक जारी है। 30 दिनों तक रोज़े व इबादत में पूरी तरह मशगूल  लोगो ने बुधवार को इदुल्फित्र का त्यौहार पूरे जोशो खरोश से मनाया। सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही बच्चे,बूढ़े,जवान सभी ने नए कपड़े पहन कर मीठी-मीठी सेवाइयों का सेवन कर मस्जिदों व ईदगाहों की तरफ रूख किया।ईद की नमाज अदा कर  ईदगाह के इमाम ने अल्लाह से मुल्क में अमन-शांति व खुशहाली की दुआएं मांगी। वहीं बच्चे टोलियां बनाकर एक दुसरे के घरों व बाजारों में घूमने निकल पड़े।बड़ों से मिली ईदी से बच्चों ने जमकर खिलौने खरीदे, मंगलवार की रात में ईद का चांद नज़र आते ही लोग द्दारा एक दूसरे को ईद की बधाइयां देने का सिलसिला अभी तक जारी है । लोगों के मोबाइल फोन जहा लगातार घनघना रहे थे वहीं वाट्सएप पर व तमाम लोगों ने एक दुसरे को ईद की बधाई देने को ही बेहतर समझा।

*ईद की नमाज़ पर प्रशासन रहा मुस्तैद चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस बल तैनात*
रूदौली के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि ईद की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है कहीं पर कोई अप्रिय घटना न हो इस लिए नगर में डेढ़ सेक्शन पीएसी पूरे थाने की फ़ोर्स 15 उपनिरीक्षक 50 कॉन्सटेबल व महिला एसआई व कॉन्सटेबल तैनात किए गए है तथा उपजिलाधिकारी सीओ व कोतवाल सम्पूर्ण क्षेत्र में भर्मण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button