दुनियादेश

अटारी-वाघा बॉर्डर पर मोटू-पतलू का देशभक्ति संगम: BSF जवानों के साथ धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

अटारी-वाघा बॉर्डर पर मोटू-पतलू का देशभक्ति संगम: BSF जवानों के साथ धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

~ रिपब्लिक डे से पहले, निक इंडिया ने बीएसएफ और राउंड टेबल इंडिया के एफटीई स्कूल के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस को सेलीब्रेट किया ~

~ बच्चों के पसंदीदा निकटून्स मोटू पतलू अटारी-वाघा बॉर्डर पर ध्वजारोहण समारोह में बीएसएफ जवानों के साथ नजर आये ~

दिल्ली, गणतंत्र दिवस भारत के संविधान में निहित समानता और स्वतंत्रता के मूल्यों का उत्सव है, जो हमारे देश की खास पहचान हैं। इस बार निक इंडिया ने इस अवसर को अनोखे तरीके से मनाने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के साथ साझेदारी की। अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित इस खास आयोजन में राउंड टेबल इंडिया के एफटीई स्कूल के बच्चों और उनके पसंदीदा निकटून किरदार, मोटू और पतलू ने जवानों के साथ समय बिताकर इस दिन को और भी यादगार बना दिया। यह दिन गर्व, उत्साह और खुशियों से भरपूर था, जहां बच्चों ने हमारे वीर जवानों के साथ अद्भुत पल साझा किए।
दिन की शुरुआत बच्चों के प्यारे मोटू और पतलू के मस्ती भरे अंदाज से हुई। उनकी मजेदार हरकतों और हास्य ने न केवल बच्चों बल्कि जवानों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी। इस जोशीले माहौल में गणतंत्र दिवस के समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तिरंगे की शान के नीचे राउंड टेबल इंडिया के एफटीई स्कूल के बच्चे, मोटू-पतलू और बीएसएफ के जवान एक साथ खड़े होकर देशभक्ति के इस पावन क्षण का हिस्सा बने। सीमा पर लहराता तिरंगा इस एकता और देशसेवा का प्रतीक बन गया, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति के मन में गर्व और प्रेरणा का संचार किया।
टीआर अंतरप्रीत सिंह साहनी, चेयरमैन, एरिया 18, राउंड टेबल इंडिया और अमृतसर राउंड टेबल के अध्यक्ष टीआर नितिन मेहरा ने कहा, ” राउंड टेबल इंडिया के एफटीई स्कूल के बच्चों के लिए निक इंडिया और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाना एक यादगार अनुभव था। बच्चों ने जब अपने पसंदीदा मोटू-पतलू के साथ यह समारोह करीब से देखा, तो वे न सिर्फ उत्साहित हुए, बल्कि उन्हें गणतंत्र दिवस के महत्व से गहराई से जुड़ाव महसूस किया। यह पल उनके लिए गर्व और देशभक्ति से भरा हुआ था।”
गणतंत्र दिवस के इस खास आयोजन में बच्चों को इस दिन की अहमियत और हमारे संविधान में निहित मूल्यों को समझने का अवसर मिला। समारोह के दौरान बच्चों से कुछ सवाल पूछे गए, जैसे कि “गणतंत्र दिवस का आपके लिए क्या महत्व है?” और “ऐसे कौन से तरीके हैं जिनसे लोग देश की मदद कर सकते हैं?” बच्चों ने इन सवालों के जवाब सरल लेकिन गहरी सोच के साथ दिए। उन्होंने कहा कि “दूसरों की मदद कर हम अपने देश को मजबूत बना सकते हैं” और “अपने आसपास सफाई रखकर” देश की शान बढ़ाई जा सकती है। इन मासूम लेकिन प्रभावशाली जवाबों ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
निक इंडिया हमेशा से बच्चों को नई सोच अपनाने, आभार जताने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता रहा है। इस बार अटारी-वाघा बॉर्डर पर मोटू और पतलू के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का आयोजन इसी का एक उदाहरण था। यह आयोजन दिखाता है कि छोटी-छोटी कोशिशों से भी बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। बच्चों के साथ बिताए इन पलों ने सभी के दिलों को छू लिया और उन्हें यह समझाया कि खेल-खेल में भी महत्वपूर्ण सीखें हासिल की जा सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button