Latest Newsउत्तर प्रदेशएजुकेशनफ़ैज़ाबाद

मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

शत प्रतिशत अंक पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे ,अध्यक्ष डाक्टर अंसारी ने छात्र छात्राओं मिठाई खिलाकर माला पहनाकर किया सम्मानित

डाक्टर मोहम्मद शब्बीर

इंटर की छात्रा सारा खान ने 91%अंक प्राप्त कर किया कालेज टॉप

भेलसर।रूदौली तहसील क्षेत्र में कुशल शिक्षको द्दारा शिक्षा के लिए प्रसिद्ध मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के छात्रों ने सोमवार को सीबीएसई बोर्ड द्दारा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मिलेनियम के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का का नाम रौशन किया है।

मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली ज़ोया नाज़ 91’60%,अरीशा फातिमा अंसारी 91,40%रुश्दा खातून 89,60%, इलमा इस्लाम 87,20,अयान अहमद 86,20%, आइशा नूर 85,40%अलीजा अतीक 84,80,%, अभिषेक 84,20%,तनीम फातिमा 83,40%, अब्दुल हनान 82,00% सहित छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया।

वहीं मिलेनियम की छात्रा सारा खान ने इंटर मीडिएट में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया कालेज टॉप ।इन बच्चों की सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष डाक्टर आरएच अंसारी ने सीबीएसई की बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर मीडिएट परीक्षा में शतप्रतिशत प्राप्त करने पर बच्चों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। डाक्टर अंसारी ने बच्चों की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के टीचरों को देते कहा की विद्यालय के कुशल टीचरों द्दारा दी गई शिक्षा रंग लाई जिसका नतीजा आज सीबीएसई की घोषित बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर शाबित कर दिया उन्होंने बच4के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उक्त अवसर पर विद्यालय के टीचर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button