Latest Newsउत्तर प्रदेश

नगर में हटाये जा रहे अतिक्रमण को लेकर विभिन्न व्यापारी संघटनों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

नगर में हटाये जा रहे अतिक्रमण को लेकर विभिन्न व्यापारी संघटनों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र ।

♦️क़स्बा उजाड़ने के बजाय किया जाय कस्बे से लगे बाईपास का निर्माण : हाजी अमानत

रुदौली, अयोध्या

रविवार को विधायक द्वारा लगाए गए चौपाल में विभिन्न व्यापारी संघटनों ने नगर में हटाये जा रहे अतिक्रमण में अधिकारियों द्वारा मानक का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए विधायक को मांग पत्र सौंपा ।

आज व्यापारी संगठनों द्वारा विधायक को सौंपे गए माँगपत्रों में उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने महामंत्री राजेश गुप्ता की अगुवाई में विधायक को सौंपे गए मांगपत्र में कहा कि रुदौली नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है । उन्होंने विधायक से न्यायपूर्ण ढंग से एकसमान तरीके से इस अभियान को सम्पन्न कराने की मांग की । वहीं नगर के व्यवसायी व पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष शचीन्द्र शास्त्री ने रुदौली के समस्त व्यापारियों की ओर से रुदौली नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा कब्जा हटाए जाने के किए गए चिन्हांकन के विरोध में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक श्री राम चंद्र यादव से उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र दिया गया जिसमे व्यापारियों ने मांग की है की नगर में किसी भी प्रकार की तोड़ फोड़ न की जाए नहीं तो पीढ़ी दर पीढ़ी से चला आ रहा व्यापारियों का व्यापार व व्यापारी समाप्त हो जायेगा विधायक जी ने व्यापारियों को भरोसा दिया की किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगे ।प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मुख्य रूप से नगर रुदौली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री, ने किया अन्य लोगो में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेश वैश्य,प्रेमहरी आर्य ,राकेश गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,गुलजारी लाल गुप्ता,संतोष राठौर,अजय जयसवाल,हर्षवर्धन यगसैनी,हिमांशु गुप्ता सहित नगर के अन्य व्यापारी भी उपस्थित रहे। इसी कड़ी में व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष हाजी अमानत अली की अगुवाई में मंच के पदाधिकारियों ने भी अतिक्रमण हटाये जाने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए विधायक को मांगपत्र सौंपा जिसमें उन्होंने लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क के बीचों-बीच से दोनों तरफ छ्ह-छ्ह मीटर तक कब्जा मुक्त करने की नोटिस व्यापारियों को दी गई है इस परिधि में नगर के व्यापारी सैकड़ों वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी व्यापार व निवास करते चले आ रहे हैं इसे मुक्त कराने से एक ओर जहां रुदौली का व्यापार पूरी तरह समाप्त हो जाएगा वहीं लोगों का आशियाना भी उजड़ जाएगा जिससे व्यापारीगण व सड़क किनारे बने पुस्तैनी मकानों में 600 वर्षों से अधिक समय से रह रहे परिवार सड़क पर आ जायेंगे । उन्होंने कहा कि कस्बे को उजाड़ने के बजाय सरकार द्वारा कस्बे से लगा हुआ कोई बाईपास की व्यवस्था की जाय जिससे बसी बसाई रुदौली उजड़ने से बच जाए । इस दौरान व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष हाजी अमानत अली के साथ अतीक खान, हनीफ अंसारी, राजेश बंसल, आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button