Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह द्वारा फिरोजपुर पवारांन में जरूरतमन्दों को वितरित की गई एक माह की राहत सामग्री

पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह द्वारा फिरोजपुर पवारांन में जरूरतमन्दों को वितरित की गई एक माह की राहत सामग्री


रुदौली, अयोध्या।देश में फैली कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते सम्पूर्ण भारत मे चल रहे व्यापक लॉकडाउन में प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा किसी भी जरूरतमंद को तकलीफ न होने पाए इस कड़ी को आगे बढ़ाने का काम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी तथा आदि लोग भी भरपूर तरीके से निभा करके निर्धन तथा असहाय व्यक्तियों की मदद को आगे आरहे हैं रुदौली के पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह द्वारा शनिवार को तहसील रुदौली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर पवारांन में लगभग दो दर्जन से अधिक जरूरतमन्दों को एक माह की राहत सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री प्राप्त करने के बाद जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख के सहयोगी पूर्व प्रधान रामसागर यादव ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा ग्राम सभा में शनिवार को फिरोजपुर पवारांन व आसपास के निर्धन असहाय तथा मजबूर व्यक्तियों को राहत सामग्री की किट वितरित की गई|

जिसमें आटा, दाल चावल, टमाटर आलू,पयाज सरसो का तेल साबुन नामक मसाला तथा अन्य घरेलू जरूरत की चीजें बांटी गई। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने किट वितरित करते हुए जरूरतमन्द व्यक्तियों का हालचाल पूंछा तथा किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद की बात भी कही। यही नही पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की।

बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सिंह जी के निर्देशानुसार उनके भाई लालजीत सिंह व उनकी टीम लगातार गरीब असहाय तथा जरूरतमन्दों की सेवा में कार्य कर रही हैं। यही नही श्री सिंह जी द्वारा पार्टी के कई फ्रंटलों तथा अन्य समाजसेवी लोगों को भी असहाय तथा गरीब व्यक्तियों की मदद के लिए फंड की व्यवस्था की गई है। उनका मानना है कि जो भी जरूरतमन्द लोग हैं उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हर जरूरतमन्द व्यक्ति तक मदद पहुंचे यही हमारा उद्देश्य है न कि फ़ोटो खिंचवाना।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम सागर यादव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव कुमार सिंह, ग्राम प्रधान बृजेश कुमार, मास्टर संतोष कुमार सिंह, नितेश सिंह, आसिफ शेख, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सियाराम, सुनील कुमार सिंह, कमलेश कुमार, प्रदुम शुक्ला, संदीप सिंह, सतीश कुमार यादव, विकास वीर यादव, मो निहाल अहमद, मो आलम आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button