Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

जिला पंचायत प्रतिनिधि चंद्रभानु पासवान लगातार कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद, कोरोना वायरस के प्रति कर रहे जागरूक

जिला पंचायत प्रतिनिधि चंद्रभानु पासवान लगातार कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद, कोरोना वायरस के प्रति कर रहे जागरूक


रुदौली अयोध्या| कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीब लोगों का जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है खाने तक के लाले पड़े हुए हैं ऐसे में सरकार लोगों की मदद में लगी हुई है और समाज सेवी संस्थाएं व राजनेता भी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं इसी कड़ी में रुदौली विधानसभा क्षेत्र के युवा तेजतर्रार बसपा नेता जिला पंचायत प्रतिनिधि चंद्रभानु पासवान भी लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को चिन्हित कर उनकी जरूरत का सामान आटा दाल चावल शक्कर नमक इत्यादि वितरित कर रहे हैं| लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रहे हैं और कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं संदेश दे रहे है कि लोग घरों में रहे और सुरक्षित रहे |

ज्ञात हो कि विधानसभा रुदौली में मवई पटरंगा के पास   हाईवे पर हमारे देश के बिभिन्न राज्यो के गरीब मजदूर जो काम काज बन्द होने के बाद प्रदेश से पलायन कर अपने गाँवो की तरफ पैदल ही सफर कर रहे है उन भूंखे प्यासे लोगों को रोककर श्री पासवान भोजन भी करा रहे हैं|

आगे श्री पासवान कहते हैं कि हमारी कोशिश है की मुसीबत की इस घड़ी में मुझसे जो हो सकेगा करूंगा लेकिन मैं आपसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ की आप लॉक डाउन के नियम का पालन करें घर मे रहे बिना किसी खास ज़रूरत के घरों से बाहर न निकले , और किसी भी तरह की अफवाह से बचे ,

देश के लिये यह संकट का दौर है, कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये, जहाँ हम सभी को लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहना है। वहीं यह दायित्व भी निभाना है कि कोई गरीब, मजदूर, कामगार भाई भूखा न रहे। इंसानियत का पैगाम लेकर ऐसे भाईयों की मदद कर इस संकट की घड़ी में उनको भी हौंसला देने का काम करना है । लोगो को इस महामारी से बचाव हेतु बार-बार हाथ धोने , लोगों से दूरी बनाये रखने एवं जब किसी जरूरी कार्य से बाहर निकलना हो तो मास्क पहन कर ही बाहर  निकलें।

लोगों से की अपील

मेरा सभी प्रधान भाईयों, जनप्रतिनिधियों , समाजसेवी भाईयों तथा अन्य सक्षम लोगों से विनम्र अपील है कि आप सब इस संकट की घड़ी में अपने गाँव, अपने आसपास के लोगों की मदद करें, ईश्वर पर भरोसा रखें जल्द ही हमारा देश इस महामारी से जीत हासिल करेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button