चौधरी शहरयार की मेहनत ला रही है रंग बसपा का मत आनंदसेन के लिए हो रहा ट्रान्स्फ़र

चौधरी शहरयार की मेहनत ला रही है रंग बसपा का मत आनंदसेन के लिए हो रहा ट्रान्स्फ़र
रूदौली। सपा-बसपा गठबंधन प्रत्यशी आनंद सेन के लिए समर्थन व वोट के लिए बसपा नगर अध्यक्ष चौधरी शहरयार का रूदौली विधान सभा क्षेत्र का दौरा जारी है। चौधरी शहरयार प्रत्याशी के लिए गांव गांव पहुँच कर वोट की अपील कर रहे हैं।चौधरी शहरयार ने इस दौरान वोटरों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि भजपा शासन में देश के विकास पर विराम लग गया है।नौजवानों को छला गया है उनसे किये गए नौकरियों आदि के वादे मात्र वादे ही रह गए।देश में इस शासन काल में आपसी सौहाद्र को ठेस पहुंची है।धर्म और ज़ात बिरादरी की राजनीति करने वाली भाजपा देश के सामने बेनकाब हो गई है।चौधरी शहरयार ने मवई ब्लॉक के दर्जनों गाओं का दौरा कर गठबंधन प्रत्यशी आनन्द सेन को जिताने व बहनजी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की । और कहा की रूदौली विधान सभा में बसपा का मत आनंदसेन के लिए तेज़ी से ट्रान्स्फ़र हो रहा है।