Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

100 बीघा फसल बिजली के तार गिरने से हुई राख,बसपा नेता शहरयार ने की मुआवजे की माँग

रुदौली अयोध्या : आज रुदौली के मवई के चंद्रामऊ गावँ मे बिजली का तार गिरने से आग लग गई। इस कारण वहाँ खेतों में आग लग गई।मौक़े पर मौजूद 16 किसानों की करीब 100 बीघा फसल जल गई।

घटना की जानकारी होने पर बसपा नगर अध्यक्ष चौधरी शहरयार मौके पर पहुँचे ।उनके द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया। घटना को लेकर चौधरी शहरयार ने उपजिलाधिकारी जी से बात की,तथा पीडित किसानो को मुआवजा देने की माँग की। व किसानों को ढाँढस बँधाया और प्रशासन से हर सम्भव मदद दिलवाने की बात कही।

इस पर s.d.m. रुदौली ने पीडित किसानो को मण्डी समिति मे मुआवजा देने का आश्वासन दिया। जिस प्रकार  त्वरित  संज्ञान लेते हुए जिस तरह बसपा ने शहरयार किसानों के बीच पहुँचे और उनको ढाँढस बँधाया और सांत्वना दी जिसकी चर्चा पूरे विधान सभा में हो रही है।और सोशल मीडिया पर भी ख़ूब चर्चा हो रही है Facebook user नफ़ीस अहमद लिखते हैं

“वह ही तो असली यार है जिसका नाम शहरयार है
जो दुःख शुख मै तैयार है”

रिपोर्टेर कवरेज से बात के दौरान बसपा नेता ने कहा की किसानो की समस्या जल्द दूर ना हुई तो किसानों के हक़ की लड़ाई जिले से ले कर प्रदेश तक लड़ी जाएगी और उनको हर सम्भव मदद दिलाई जाएगी। वक़्त आया तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button