Latest Newsउत्तर प्रदेश

कमालपुर में आयोजित गोगा जी की कथा में उमड़े श्रद्धालु

कथा सुनने का फल अवश्य मिलता है: बालयोगी महंत रुपनाथ महाराज

 

शिकोहाबाद ( फिरोजाबाद)  जनपद के ग्राम कमालपुर में आयोजित जाहरवीर बाबा की कथा समारोह में सैकड़ो भक्तो ने भक्ति के सागर में गोते लगाये। और जाहरवीर के जन्म की कथा का आनंद लिया।

राजस्थान के गोगामेड़ी के गोरक्षटीला के मुख्य महंत बालयोगी रुपनाथ जी महाराज ने कहा जहां भी कथा का आयोजन हो वहां समय निकालकर अवश्य जाना चाहिए भले ही 5 मिनट के लिए जाए लेकिन कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए, कथा श्रवण का फल अवश्य मिलता है।

गोगामेड़ी बांगड़धाम गोरक्षटीला के पीठाधीश्वर बालयोगी महंत रुपनाथ जी महाराज ने श्रद्धालुओं को दिए प्रवचनों में कहा कि भगवान से अगर श्रद्धा से कुछ मांगो तो अवश्य मिलता है तीनो लोको के नाथ में अपार शक्ति के साथ अपने भक्तो के दिल में असीम प्रेम है भगवान नहीं चाहते कि उनका भक्त निराश हो। लेकिन इसके लिए भगवान की भक्ति के लिए समय निकालना जरुरी है। आज के समय में लोगो के पास भक्ति के लिए समय नहीं है वह भगवान से माँगना तो बहुत कुछ चाहता है लेकिन भगवान का स्मरण करने के लिए समय नहीं है

गोगा जी कथा बाचक प्रमोद नाथ अलीगढ़ ने जाहरवीर बाबा जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि रानी बाछल के सात जन्मों तक संतान नहीं थी लेकिन गुरु गोरखनाथ की सेवा व तपस्या से उसको जाहरवीर जैसे योगी वीर पुत्र का 12 वर्ष की तपस्या करने के बाद जन्म हुआ था। जिसकी आज घर घर में पूजा होती है । उन्होंने कहा कि परमपिता का भजन-पूजन करने से इंसान को सुखों की प्राप्ति होती है तथा उसे मृत्यु के पश्चात जन्म एवं मरण की प्रक्रिया से मुक्ति मिल जाती है। महंत रुपनाथ ने कहा कि गो सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है गौ सेवा करने बाले के पास कभी दरिद्रता नही आती। उन्होंने भादों की नबमी को सभी भक्तों से गोरख टीला के पवित्र तालाब में डुबकी लगाने की अपील की। कार्यक्रम के शुभारंभ एवं अंत में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच आहुतियां प्रदान की गईं। अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर महंत सेवानाथ, कबाडीनाथ, रमेश नाथ जी, ओमनाथ जी, प्रताप नाथ जी, सुभाष नाथ जी, सेवा नाथ जी, चटपटी नाथ जी, जय नाथ जी, अरुण नाथ जी,सेवानंद जी, प्रेमानंद जी, रामनाथ जी, राजानंद जी, जगन्नाथ जी, दीनानाथ जी, राजनाथ जी, मुकेश राठौर, महावीर जी, मनोज भारद्वाज, प्रमोद कोटला, संदीप शर्मा, राकेश शर्मा, श्री पाल लोधी, सुघर सिंह सैफई, वीपी सिंह यादव आदि भक्तगण मौजूद रहे। कथा समारोह का आयोजन मोहनलाल जी द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button