Latest Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

वृक्षारोपण और जल संरक्षण के कार्यों के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ नगर निगम के साथ साझेदारी की

वृक्षारोपण और जल संरक्षण के कार्यों के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ नगर निगम के साथ साझेदारी की


लखनऊ नगर निगम के साथ एचसीएल फाउंडेशन का मैमोरेंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ नगर निगम तथा एचसीएल उदय प्रोग्राम के तहत एचसीएल फाउंडेशन द्वारा ‘‘हरित – द ग्रीन स्पेसेस इनीशिएटिव’’ के वृक्षारोपण, जल संरक्षण के उद्देश्यों के अनुरूप है।
इस एमओयू के मुख्य उद्देश्य हैं:
एचसीएल शहरी वन, जैसे अटल उदय उपवन का विकास करेगा, जिसके लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पहली पुण्यतिथि पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
ऽ एचसीएल लखनऊ नगर निगम द्वारा दी गई जमीन पर स्थानीय पेड़ों का वृक्षारोपण करेगा और विविध चरणों में लगभग 100,000 पेड़ लगाएगा तथा इनके रखरखाव की जिम्मेदारी उठाएगा।
ऽ एचसीएल लखनऊ में पारंपरिक जल इकाईयों का नवोद्धार करेगा।
ऽ अत्याधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी का नगर निगम एवं क्रियान्वयन करने वाली अन्य एजेंसियों के साथ आदान-प्रदान करेगा ताकि यहां पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण के प्रयासों में सहयोग मिले।
जल संरक्षण, पारंपरिक जल निकायों और जल की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण के बारे में जागरुकता बढ़ाकर कदम उठाए जाने को प्रोत्साहित करेगा।
जल संरक्षण, पारंपरिक जल निकायों के पुनरोद्धार और वृक्षारोपण पर नागरिकों के प्रयास के लिए विस्तृत कम्युनिकेशन अभियान चलाएगा, ताकि देश की जैवविविधता का विस्तार हो।
एमओयू की अन्य शर्तों के तहत एचसीएल लखनऊ में किए जाने वाले जल संरक्षण के कार्यों के लिए टेक्निकल पार्टनर होगा। एमओयू की अवधि समाप्त हो जाने के बाद इन क्षेत्रों के रखरखाव की जिम्मेदारी लखनऊ नगर निगम की होगी। लखनऊ नगर निगम और एचसीएल फाउंडेशन द्वारा नामांकित अधिकारियों की एक समिति त्रैमासिक आधार पर प्रगति की समीक्षा करेगी।
निधि पुंडीर, निदेशक, एचसीएल फाउंडेशन ने कहा, ‘‘एचसीएल फाउंडेशन में हम पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण के लिए समर्पित हैं। लखनऊ नगर निगम के साथ यह एमओयू हरे भरे शहर के लिए हमारा एक प्रयास है। मैं अपने उद्देश्यों में भरोसा करने तथा शहर में जल निकायों के संरक्षण, जैव विविधता के विकास और हरे भरे शहर के निर्माण के कार्य में हमें अपने साथ काम करने का अवसर देने के लिए लखनऊ नगर निगम को धन्यवाद देती हूँ।’’
लखनऊ की मेयर, मिस संयुक्ता भाटिया ने कहा, ‘‘लखनऊ नगर निगम को वृक्षारोपण एवं जल निकायों के पुनरोद्धार के लिए एचसीएल फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है। पर्यावरण एवं हमारे परिवेश का संरक्षण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमारा मानना है कि ये प्रयास हमारे संयुक्त उद्देश्य की दिशा में सही कदम हैं। मैं एचसीएल को धन्यवाद देती हूँ और इस यात्रा में हमारे साथ शामिल होने के लिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’
पर्यावरण को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए एचसीएल की निरंतर प्रतिबद्धता और दृढ़निश्चय समुदाय के विविध सेक्टरों में सामाजिक और पर्यावरण के प्रति व्यवहार में परिवर्तन लाने में मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं।
एचसीएल फाउंडेशन पर्यावरण के संरक्षण और स्थानीय वनस्पति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। यह किफायती, भरोसेमंद, सतत इनोवेटिव माॅडल उपलब्ध कराने के प्रयास कर रहा है, ताकि जलवायु परिवर्तन एवं इसके प्रभाव का सामना किया जा सके। पर्यावरण के लिए अपने प्रयासों के तहत, एचसीएल फाउंडेशन प्राकृतिक जल निकायों के संरक्षण के प्रयास के साथ स्थलीय पारिस्थिति तंत्र के सतत उपयोग, संरक्षण व सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। यह झीलों, प्राकृतिक झरनों आदि सहित अन्य प्राकृतिक जल निकायों का संरक्षण कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button