Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

पत्रकार अध्यापक विवाद में पत्रकारों ने एसएसपी ग्रामीण व जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार अध्यापक विवाद में पत्रकारों ने एसएसपी ग्रामीण व जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों ने अतिशीघ्र आरोपी अध्यापकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया गिरफ्तारी की मांग


रिपोर्ट अलीम कशिश

अयोध्या। जनपद के शिक्षा क्षेत्र रुदौली के प्राथमिक विद्यालय संडरी में अध्यापकों की अनुपस्थिति की खबर संकलन करने पहुंचे पत्रकार पर गत 22 अगस्त को अध्यापकों ने अचानक हमला कर घायल करते हुए जेब में रखें रुपए छीन लिए. इसी मामले को लेकर 26 अगस्त को पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए मामले की गंभीरता को एसएसपी अयोध्या से मुलाकात कर मौके पर घटित घटना का वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत करके एवं लिखित शिकायती पत्र देकर आप विलंब आरोपी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सनद रहे कि प्राथमिक विद्यालय सडरी में ग्रामीणों की सूचना पर अध्यापकों की अनुपस्थिति तथा विद्यालय परिसर में हुए जलभराव की खबर संकलन करने न्यूज़ 29 के पत्रकार मोहम्मद आलम और उनके सहयोगी पत्रकार शिवशंकर वर्मा गए हुए थे की खबर संकलन करने के पश्चात पत्रकार जब वापस आने लगे थे।

कि प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने उन्हें रोक लिया और बातचीत करने के दौरान हैं आक्रोशित हो अमर्यादित भाषा में गालियां देने लगे जिस पर अध्यापक के मित्र प्राथमिक विद्यालय मरौचा के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार झा अपने लगभग आधा दर्जन अध्यापक साथियों के साथ दौड़ते हुए आए और बिना कोई मामला जाने पत्रकारों पर हमलावर हो गए और पत्रकारों को घायल कर जान से मार देने की धमकी भी दिया।

मौके पर हो रही घटना को देख रहे ग्रामीणों ने पहुंचकर बेलगाम जान से मार देने पर आमादा अध्यापकों के चंगुल से किसी तरह से पत्रकारों को बचाया।सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई जहां पीड़ित पत्रकार मोहम्मद आलम ने कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव को घटना की लिखित तहरीर दी।

बेलगाम अध्यापकों की पैरवी करने पहुंचे शिक्षक नेता नील मणि त्रिपाठी ने संख्या बल के आधार पर रुदौली कोतवाल पर दबाव बनाते हुए सुलह समझौता की पेशकश की जिसको पत्रकार ने किसी भी हालत में मंजूर नहीं किया, जिस से तिलमिलाए शिक्षक नेताओं ने राय मशविरा करके सत्ता पक्ष का दबाव डालकर पत्रकार के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कराया।

सोमवार को पीड़ित मोहम्मद आलम तथा शिव शंकर वर्मा ने जिले भर के वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ पहुंचकर एसएसपी ग्रामीण अयोध्या से मुलाकात कर निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी अध्यापकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।इस मामले को लेकर पत्रकार संगठन में जिला अधिकारी अयोध्या कार्यालय भी पहुंचे किंतु जिलाधिकारी कहीं तय समय के लिए निकल रहे थे और बहुत ही संक्षिप्त समय में उन्होंने पत्रकारों की व्यथा सुनते हुए न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मौके पर के•के•शुक्ला पी•के• सोनी,अरुण मिश्रा, मीर साही, मोहम्मद तुफैल, ऋषि गुप्ता, विनोद तिवारी, धर्मेंद्र प्रताप बर्मा, नितेश सिंह, मोहम्मद आलम, सतीश कुमार यादव, विकास वीर यादव, शिवशंकर वर्मा, डॉक्टर शब्बीर, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप यादव समाजसेवी, बृजेश यादव, गौरव मिश्रा, राज नारायण पांडे सोहावल, अश्वनी सोनकर, अब्दुल जब्बार, अहमद जिलानी, अबूबकर तथा ऑनलाइन समाचार अयोध्या संचालक सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों पत्रकार शामिल हुए.l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button