Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

राम जनम भूमि/बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के सम्भावित फैसले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय

राम जनम भूमि/बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के सम्भावित फैसले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय


इसी सिलसिले में श्री राम चंद्र सिंह इंटर कॉलेज लोहटी सरैया का निरीक्षण किया गया फोर्स के ठहरने हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई आगामी माह नवम्बर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में विवादित स्थल का निर्णय आने की सम्भावना के मद्देनजर

क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव गाँव गाँव में बैठक कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यह प्रकरण अति संवेदनशील है इसलिये समाज में शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाये रखने के लिये प्रशासन पूरी तरह सतर्क होकर तैयारी कर रहा है।जिसमे इस कार्य में पर्याप्त पुलिस बल की सेवाएं ली जाएंगी।किन्तु पुलिस कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगाकर पूर्णतया कानून व्यवस्था बनाये रखने का लक्ष्य सुगमता पूर्वक हासिल नही किया जा सकता।

मामले की संवेदनशीलता को दृष्टगत रखते हुये इस काम में सभी सम्प्रदायों का सक्रिय सहयोग तथा सहभागिता नितान्त आवश्यक है।उन्होंने यह भी कहा कि समाज में कुछ अवांछित एवं शरारती तत्व भी होते हैं जो आधारहीन एवं भ्रामक अफवाहें फैलाकर अशांति एवं अराजकता का माहौल बनाने का कुप्रयास करते हैं।ऐसे अवैध क्रिया कलापों में लिप्त लोगों को चिन्हित करके उन्हें जेल की सलाखों में पहुँचाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र के जागरूक व शांति प्रिय नागरिक ऐसे शरारती तत्वों के हथकंडों की सूचना सम्यक रूप से पुलिस प्रशासन सूचना से अवगत कराएंगे। सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है सभी बीट आरक्षियों एवं बीट प्रभारी अपने हल्के में भृमण शील रहकर अराजक एवं साम्प्रदायिक तत्वों की पहचान कर उन पर पैनी नजर रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button