Uncategorized
अयोध्या विधायक ने दिया चार लाख रूपए की सहायता का चेक
फैजाबाद।(आरएनएस ) राशन कार्ड, शौचालय, सड़क व जमीनी विवादों की शिकायतों के साथ क्षेत्रवासी पहुंचे तहसील दिवस में तहसील में उपस्थित अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जिले के आलाधिकारीयों के साथ समस्याएं सुनीं। समस्याओं में प्रमुख रूप से मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये अयोध्या विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये समस्याओं को सुनना व निस्तारित करना प्रारम्भ किया। कुछ दिनों पूर्व ग्रामसभा पाराखान में हुये विद्युत स्पर्धाघात एवं स्पार्किंग से राजेन्द्र पासवान की मृत्यु हो गयी थी जिसकी क्षतिपूर्ति हेतू मृतक आश्रित निर्मला पत्नी स्व. राजेन्द्र पासवान को 4 लाख रूपये का चेक अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा दिया गया। इस अवसर पर एस.डी.एम.सदर, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सदर, नायाब तहसीलदार गोशाईगंज, सुधांशु (कानूनगो), क्षेत्रीय लेखपाल पाराखान, मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गोंड, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, दिनेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।