Uncategorized
आदिवासी समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही सरकार

कोरबा 10 अगस्त (आरएनएस)। विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, मजदूरों के कल्याण के लिये योजनाएं बनाई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिये अनेक योजनाये संचालित कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। प्रयास विद्यालय, एजुकेशन हब, दिल्ली में आईएएस आदि की कोचिंग के लिये सुविधा, वनवासियों के हित के लिये वनोपज खरीदी मूल्य में वृद्धि, तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा की राशि में वृद्धि की गई है।
डीएमएफ की राशि से कोचिंग के लिये व्यवस्था की जा रही है। अलग से प्राधिकरण बनाकर आदिवासी वर्ग के विकास में हर संभव कोशिश करने का प्रयास सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि समाज में जागृति आवश्यक है।
जागृत समाज ही विकास की राह में आगे बढ़ पायेगा। सरकार द्वारा समाज के विकास के लिये जो भी योगदान की आवश्यकता है दिया जायेगा। उन्होंने आदिवासी समाज द्वारा स्थापित बड़ादेव शक्तिपीठ परिसर के बाउंड्रीवाल, समतलीकरण कार्य के लिये राशि प्रदान करने की घोषणा की।
सांसद डॉ बंशीलाल महतो ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के सभी वर्गो के कल्याण के लिये योजनाएं चलाई जा रही है। इसी का परिणाम है की प्रदेश का चौतरफ ा विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष देवीसिंह टेकाम, कलेक्टर मोहम्मद कैसर,पुलिस अधीक्षक श्री मयंक श्रीवास्तव, निगम आयुक्त रणबीर शर्मा, पूर्व महापौर जागेश लांबा, पूर्व सभापति अशोक चावलानी, जनपद अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा श्रीमती किरण मरकाम आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।