Uncategorized
दूसरे टेस्ट में भी शायद ही खेल पाएं बुमराह

लंदन ,07 अगस्त (आरएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैचों में एजबेस्टन टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम के पास वापसी का मौका है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार से खेला जाएगा। सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल करने के लिए टीम इंडिया लंदन पहुंच चुकी है।
अगले टेस्ट के अंतिम ग्यारह के लिए टीम प्रबंधन गहन चिंतन में जुटा है। उधर, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के लिए और अधिक समय चाहिए।
ऐसे में उनका दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल है। अंगूठे की चोट की वजह से बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली थी। उम्मीद की जा रही थी कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन अब बुमराह की अगले मैच में वापसी पर संदेह जताया जा रहा है।