शराब बुराई नहीं इंसानियत की दुश्मन भी है ..मुर्तज़ा अली

शराब बुराई नहीं इंसानियत की दुश्मन भी है ..मुर्तज़ा अली
लखनऊ,आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को भारत को शराब मुक्त बनाने की दिशा में शराब बंदी संघर्ष समिती,आर्या समाज़ और शराब बंदी संयुक्त मोर्चा ने आज से एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की इसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हस्ताक्षर कर महिम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने किया संयोजक श्री सुल्तान सिंह पूरे देश में किस तरीक़े से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा उस पर विस्तार से सभी लोगों को जानकारी दी है ।शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुर्तजा अली ने बताया कि 9 अगस्त तक पूरे देश में यह अभियान चलाया जाएगा !भागीदारी आंदोलन संवोज़क पी .सी. कुरील हर तरह का सयोग करने को कहा ! द्देवेंद्र पाल वर्मा जी नें बताया कि आर्य समज पूरा सहयोग करेगा !कार्यक्रम में श्री राजकुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ पार्टी नई में बताया है कि उनकी पार्टी वही में पूरा सहयोग करेंगे ।इस मौके पर जगतपाल सिंह, श्री जसवंत सिंह, श्री अफजाल, श्री खालिद इस्लाम, श्री फैजुद्दीन सिद्दीकी ,हलीमा, कैफ़ ,फहद ,अनवर अली ,रियाज,दयानद ,शाहिद अली ,जावेद सिद्दीकी, ख़ुर्शेद ,साईक़ सिद्दीकी,शद्ददम तथा शराबबंदी संघर्ष समिति की टीम ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की।