उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में BGAUSS (बीगॉस)( इलेक्ट्रिक स्कूटर्स) (RR Kabel Brand Company )का नया शोरूम खुला

लखनऊ में BGAUSS (बीगॉस)( इलेक्ट्रिक स्कूटर्स) (RR Kabel Brand Company )का नया शोरूम खुला

आवास एवं शहरी पूर्व राज्य मंत्री( भारत सरकार) श्री कौशल किशोर ने किया के. एम.ऑटो सेल्स एंड सर्विस का उद्घाटन

– इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से सजा BGAUSS (बीगॉस) का नया शोरूम
– उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों को मिले बम्पर ऑफर
– BGAUSS (बीगॉस) की RUV 350 और C12i बनी ग्राहकों की पहली पसंद
– के. एम.ऑटो सेल्स एंड सर्विस से श्री निलेश गुप्ता जी उपस्थित रहे

लखनऊ, दुबग्गा में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मशहूर कंपनी BGAUSS (बीगॉस) के आज एक और नए शोरूम की शुरुआत हो चुकी है। BGAUSS (बीगॉस) के नए डीलर के. एम. ऑटो सेल्स एंड सर्विस के इस भव्य शोरूम का उद्घाटन 14 अप्रैल 2025 को मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर जी (आवास एवं शहरी पूर्व राज्य मंत्री, भारत सरकार) द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने के. एम. ऑटो सेल्स एंड सर्विस को बधाई देते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के उपयोग की वृद्धि वातावरण को प्रदूषणमुक्त करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मलिहाबाद से विधायक श्रीमती जय देवी, श्री संजय गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापर मंडल) और BGAUSS (बीगॉस) ऑटो प्राइवेट लिमिटेड से( हेड विक्टर) सिरोही जी, दीपक मक्कड़ जी, (नेटवर्किंग हेड)नितिन ठाकुर जी उपस्थित रहे
के. एम. ऑटो सेल्स एंड सर्विस से श्री निलेश गुप्ता जी ने बताया कि उद्घाटन के दौरान छोटी पूंजी वाले ग्राहकों के लिए के. एम. ऑटो सेल्स एंड सर्विस ने विशेष ऑफर निकाला है l इस दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री बीमा और रजिस्ट्रेशन के साथ एक्सटेंडेड वारंटी को भी पूरी तरह से फ्री कर दिया गया है। जिससे स्कूटर खरीदने वाले ग्राहक हजारों रूपए का लाभ पाकर उत्साहित दिखे|
उद्घाटन के दौरान विशेष ऑफर देते हुए के. एम. ऑटो सेल्स एंड सर्विस ने स्कूटर का भुगतान छोटी किस्तों में करने वाले लोगों के लिए 100 परसेंट फाइनेंस तक की स्कीम भी ओपन कर दी। इस दौरान मात्र 10 मिनट में लोन अप्रूवल के साथ कई ग्राहकों ने इसका लाभ प्राप्त किया। ग्राहकों को यह सुविधा फाइनेंस सेक्टर के रेप्युटेटेड ब्रांड्स एचडी एफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एसोफी फाइनेंस और माम्बा फाइनेंस के माध्यम से प्राप्त हो रही है।
उद्घाटन के दौरान उपस्थित रहे BGAUSS (बीगॉस) ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के हेड श्री विक्टर सिरोही जी ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में BGAUSS (बीगॉस) की RUV 350 और C12i ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। BGAUSS (बीगॉस) की RUV 350 सोलह इंच के एलाय टायर के साथ अपनी मेटल बॉडी से मजबूती की ओर ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। प्रत्येक चार्जिंग पर 143 किलोमीटर की कैपेसिटी के साथ BGAUSS (बीगॉस) 5 साल और 1 लाख किमी. तक की वारंटी प्रदान कर रही है। इसके साथ अपने वाटर प्रूफ फीचर और टीएफटी मॉनिटर के साथ इसकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी युवा ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।
और BGAUSS (बीगॉस) का C12i एक फैमिली स्कूटर के रूप में लोगों की पसंद बना हुआ है। जिसमें 23 लीटर और 4 लीटर के दो स्टोरेज दिए गए हैं। BGAUSS (बीगॉस) इस स्कूटर पर 5 साल के साथ 75000 किमी. तक की वारंटी प्रदान कर रहा है। इस मॉडल में डिजिटल मेटर के साथ एलईडी लाइट्स इसके खास फीचर्स हैं। इनकी किफायती कीमतों को सुनकर ग्राहक भी चौक जाते हैं। हाई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ इनकी शुरुआत एक्स शोरूम प्राइस में मात्र 95999/ रूपए से है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button