धूमधाम से मनाई गई पूर्व मंत्री बॉबी की दसवीं विवाह वर्षगांठ

धूमधाम से मनाई गई पूर्व मंत्री बॉबी की दसवीं विवाह वर्षगांठ
अधिवक्ताओं,चिकित्सकों समाजसेवियों,पत्रकारों एवं विभिन्न राजनीतिज्ञ दलों के नेताओं की बड़ी संख्या में रही उपस्थिति
बॉबी दंपत्ति को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
लखनऊ।पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बसपा नेता एडवोकेट इंतजार आब्दी बॉबी और उनकी पत्नी इशा इतंजार आब्दी की विवाह की दसवीं वर्षगांठ बहुत धूमधाम से गोलागंज स्थित उनके आवास पर मनाई गई।इस अवसर पर उनके चाहने वालों ने उनको पुष्प गुच्छ देकर और अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया।विवाह वर्षगांठ समारोह में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी,एडवोकेट,चिकित्सक पत्रकार और बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिज्ञ दलों के नेताओं सहित गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए।
समारोह में केक काटने के बाद लखनऊ के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कव्वाली का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा,पूर्व अध्यक्ष आदेश सिंह, रनर राजेश शर्मा,लखनऊ बार के पूर्व महामंत्री जितेंद्र यादव जीतू,वर्तमान उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह,पूर्व अध्यक्ष नीलू श्रीवास्तव, पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ,सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद ,कांग्रेस के नेता संजीव पांडे,प्रवक्ता आसिफ रिजवी रिंकू,सेंट्रल बार के प्रखर मिश्रा,शिया कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अनु यादव, मामून एडवोकेट,शोएब एडवोकेट,पूर्व विधायक बीकापुर जितेंद्र सिंह बबलू, बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु और डॉक्टर कपिल वर्मा तथा सुनील यादव एवं एडवोकेट नीरज श्रीवास्तव जो कि प्रतिष्ठित अखबार के विधि संवाददाता हैं के अतिरिक्त मिलिंद गौड़,अखिलेश जायसवाल,बीएमसी के पूर्व मैनेजर रजा हैदर,डॉक्टर इश्तियाक,
भाजपा के सभासद संदीप उर्फ छोटू शर्मा,मलाही टोला से सभासद चंद्र बहादुर सिंह,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद ,सचिव जुबैर अहमद,फोटो जर्नलिस्ट आरिफ़ मुकीम सहित बड़ी संख्या में उनके शुभ चिंतकों ने उनके लंबे वैवाहिक जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। अंत में बॉबी दंपति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।