नेशनल पीजी कालेज में युवाओं को होली में नशे से दूर रखकर प्राकृतिक रगों का इस्तेमाल करने की अपील …मिर्ज़ा इशारत बेग

नेशनल पीजी कालेज में युवाओं को होली में नशे से दूर रखकर प्राकृतिक रगों का इस्तेमाल करने की अपील …मिर्ज़ा इशारत बेग
लखनऊ ,आज दिनांक 11 मार्च 2025 को नेशनल पी जी कालेज लखनऊ के तत्वावधान में शराब बंदी संघर्ष समिति के सहयोग से नशामुक्ति अभियान की शुरुआत करी गई कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह और शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री मुर्तजा अली और संस्था के महामंत्री श्री मिर्ज़ा इशरत बेग और उपाध्यक्ष श्री रोहित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थो के सेवन से रोकना और नशीले पदार्थों के सेवन से होनेवाले नुकसान और अपराधो के बारे में जागरूक करना है। संस्था के अध्यक्ष श्री मुर्तजा अली ने कहा कि नशा हमारे लिए एक अभिशाप है आज की युवा पीढ़ी अगर जागरूक हो जाए तो आने वाले समय में भारत एक नशामुक्त देश होगा। शराब बंदी संघर्ष समिति के महामंत्री श्री मिर्ज़ा इशरत बेग ने कहा कि होली के पावन पर्व के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को नशामुक्ति की सौगंध लेकर रंगोत्सव की शुरुआत करनी चाहिए यह एक ख़ूबसूरत पर्व है जिसको कुछ लोग शराब और नशीले पदार्थो के सेवन से पर्व की अहमियत और खूबसूरती को दाग़दार करते हैं हम सबको मिलकर इस नशा रुपी अभिशाप से अपने देश को मुक्त करना है। संस्था के उपाध्यक्ष मोंटेक रोहित अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा श्री मुर्तजा अली,श्री मिर्ज़ा इशरत बेग और श्री रोहित अग्रवाल व श्रीमती हलीमा अज़ीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में संस्था और कालेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा मलिन बस्तियों के बच्चों को आर्गेनिक रंग, पिचकारी और स्टेशनरी भी वितरित करी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कम्प्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी लांबा व प्रोफेसर रिंकू रहेजा आदि उपस्थित रहे।