कमल संदेश बाइक रैली में लोकतंत्र बचाने के लिए मोदी को फिर पीएम बनाने की अपील
लखनऊ. राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में कमल संदेश बाइक रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। रैली में मुख्य अतिथि रहे दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से एक जुट होकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागड़ोर सौंपने की अपील की। डॉ. निर्मल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं से जो लोग लाभान्वित हुए हैं उन्हें बधाई।
डॉ. निर्मल ने कहा कि केंद्र सरकार की जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और उज्ज्वला जैसी योजनाओं ने उस तबके के चेहरे पर मुस्कान लाई है, जो इसकी कल्पना भी दूसरी सरकारों में नहीं कर सकते थे। नोटबंदी और आनलाइन पैसों के लेनदेन से कालाबाजारी बंद हुई है।
बीमा योजना के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित करने का काम पहली बार किया गया है। एक नए भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। बाइक रैली से ये संदेश दिया जा रहा है कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है तो मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा। जोड़-तोड़ करने वालों के हाथों में देश कभी भी सुरक्षित नहीं रहा है।