जल थल और वायु सेना के जवानों को एल. एस.डी.पी.स्कूल ने भेजा रक्षा सूत्र
उपजिलाधिकारी टी.पी.वर्मा ने विद्यालय के इस कार्य प्रशंसा की
रूदौली।एल एस डी पी पब्लिक स्कूल ,गौरियामऊ की छात्राओं ने प्रधानाचार्य एस आर त्रिपाठी व उप प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी क अगुआई में सरहद पर देश की रक्षा कर रहे थल-जल और वायु सेना के जवानों को लगातार पाँचवे वर्ष रक्षा सूत्र सी आर ओ पुरषोत्तम दास ,एस डी एम रुदौली टी पी वर्मा और सी ओ रुदौली के माध्यम से भेजी।
एस डी एम रुदौली ने इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार की भूरि -भूरि प्रशंशा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रबंधक अनिल पाठक ने कहा ,” हमारे विद्यालय का लक्ष्य शिक्षा के साथ – साथ बच्चो में देश प्रेम की भावना को भी विकसित करना है तथा उन्हें देश की उन्नति के लिए तैयार करना है”
विद्यालय की छात्रा यशदा फातिमा,प्रियांशी शर्मा,आंशिक यादव,आर्यापाठक,आंशिका, अदिति आदि छात्राओं ने रक्षा सूत्र भेजकर अपने अंदर गर्व का अनुभव करते हुए कहा की हम सब पढ -लिखकर देश की सेवा कर अपने सैनिक भाइयों की तरह देश की एकता -अखंडता के लिए काम करेंगें तथा अपने सैनिक भाइयों के लंबी उम्र की कामना की।
इस पुनीत कार्य में अंजू त्रिपाठी,कल्याणी रस्तोगी,सुकन्या शुक्ल,नेहा रस्तोगी,मुकेश भार्गव,रामाशीष ,नितेन्द्र,लवलेंद्र, छाया सिंह,बी के सिंह ,आदि का विशेष सहयोग रहा।
रूदौली से विशवेष नाथ तिवारी की ख़ास रिपोर्ट