पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ प्रसादम सेवा के प्रमुख सेवादार मनोनीत
उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को विजय श्री फाउण्डेशन की प्रसादम् सेवा में प्रमुख सेवादार मनोनीत किया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को विजय श्री फाउण्डेशन की प्रसादम् सेवा में प्रमुख सेवादार मनोनीत किया गया है।
आज यहाँ मेडिकल कालेज, लखनऊ में निःशक्त तीमारदारों को अन्नदान एवं सेवा-सुश्रुआ के अवसर पर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को प्रमुख सेवादार मनोनीत करते हुए प्रसादम् सेवा के प्रबन्धक एवं सचिव श्री विशाल सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि पं. शर्मा के अनुभव, कर्मठशीलता एवं सेवा भाव से निःशक्त जनों के सेवा कार्य को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री श्री अब्दुल वहीद, प्रदेश सचिव श्री जुबेर अहमद के अलावा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे, जिनमें कोषाध्यक्ष श्री अभय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री एम.एम. मोहसिन, संगठन मंत्री श्री इरशाद राही, प्रवक्ता श्री तौसीफ हुसैन, जिलाध्यक्ष श्री डी0पी0 शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष श्री वामिक खॉन एवं आरिफ मुकीम के साथ-साथ जमशेद, अवधेश, राजेश गुप्ता, संदीप सक्सेना, जितेन्द्र खन्ना आदि उपस्थित थे।
इससे पहले, पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने ‘सेवा ज्योति’ प्रज्वलित कर मरीजों के तीमारदारों के लिए भोजन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि प्रसादम् सेवा से जुड़कर मैं स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि हम सभी की सामूहिक सेवा भावना इस पुनीत कार्यक्रम के विस्तार में सहायक होगी।
उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय सचिव श्री राजेन्द्र चौरसिया ने बताया कि विजय श्री फाउण्डेशन की प्रसादम् सेवा के अन्तर्गत मेडिकल कालेज, लखनऊ में मरीजो के तीमारदारों को बड़े ही सेवा भाव से प्रतिदिन मुफ्त भोजन कराया जाता है। लगभग 250 तीमारदारों को सेवा भाव से फर्श पर बैठाकर एवं आगे चौकी रखकर थालियों में परोसकर भरपेट खाना खिलाया जाता है। तीमारदारों की सेवा का यह पुनीत आयोजन विगत 4 वर्षों से लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में अनवरत जारी है और अब तक लगभग 4 लाख लोगों को भोजन कराया जा चुका है।